साउथ फिर बॉलीवुड पर भारी, नानी की दसरा पहले वीकेंड 50 Cr पार, अजय देवगन की भोला ने कमाए इतने

Published : Apr 03, 2023, 10:50 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर साउथ और बॉलीवुड के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। सिनेमाघरों में 30 मार्च को एक साथ रिलीज साउथ-बॉलीवुड की फिल्में दसरा और भोला के चौथे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। देखें कौन किसपर भारी पड़ा…

PREV
17

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर दसरा, भोला पर भारी पड़ रही है। दोनों की फिल्मों के पहले वीकेंड के आंकड़े सामने आ गए है।

27

आपको बता दें कि दसरा ने जहां फर्स्ट वीकेंड 58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया वहीं, भोला 40 करोड़ का आंकड़ा ही टच कर पाई। हालांकि, अजय देवगन और नानी दोनों की फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

37

आपको बता दें कि नानी की फिल्म दसरा ने रविवार को 15 से 16 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 58 करोड़ रुपए कलेक्शन रहा। वहीं, वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म ने करीब 84 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शानिल होगी।

47

नानी के साथ फिल्म में कीर्ति सुरेश लीड रोल में है। दसरा डायरेक्टर श्रीकांत ओढेला डेब्यू फिल्म है और इसे नानी के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म में संतोष नारायणन का संगीत और लेखन श्रीकांत के अलावा जेला श्रीनाथ, अर्जुन पटुरी और वामसी कृष्णा पी का है।

57

बात अजय देवगन की भोला की करें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उतना बेहतरीन रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, जितने की उम्मीद थी। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड 40 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में 15 फीसदी उछाल देखने को मिलाा।

67

फिल्म क्रिटिक्स का कहना है कि ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है, ऐसे में भोला के लिए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारना मुश्किल हो सकता है।

77

आपको बता दें कि भोला के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही अजय देवगन है। 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अभी तक अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है। फिल्म में अजय के साथ तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबियाल, विनित कुमार लीड रोल में है।

ये भी पढ़ें...

तो ऐसे लड़के से शादी करना चाहती है सारा अली खान, बताया Wedding Plan

सबकुछ दांव पर लगाकर इस एक्ट्रेस ने लाइफ में उठाया था इतना बड़ा रिस्क, फिर भी अधूरी रही 1 ख्वाहिश

7 साल से अपनी बेटी को दुनिया की नजरों की इसलिए छुपाकर रखा रानी मुखर्जी ने, खोले पर्सनल राज भी

रोज शराब-सिगरेट पीने के बाद भी कैसे फिट रहते हैं अजय देवगन, जानें उनकी फिटनेस के 8 धांसू फंडे

Read more Photos on

Recommended Stories