शर्वरी का नया अंदाज़, क्या है स्प्राइट का राज़?

Published : Feb 17, 2025, 03:42 PM IST
Sharvari-Wagh-become-sprite-brand-ambassador

सार

बॉलीवुड स्टार शर्वरी अब स्प्राइट की नई ब्रांड एंबेसडर! 'स्प्राइट, ठंड रख' कैंपेन के साथ देंगी कूल रहने का संदेश। जानिए क्या है इस नए कैंपेन का राज़।

स्प्राइट इंडिया ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि बॉलीवुड की दमदार नई खोज शर्वरी अब उनकी नई ब्रांड एंबेसडर होंगी! अपनी सहज और आकर्षक शख्सियत के लिए जानी जाने वाली शर्वरी स्प्राइट के फ्रेश, यंग और कूल एटिट्यूड को पूरी तरह से दर्शाती हैं।

अद्भुत प्रतिभाशाली शर्वरी को उनकी पीढ़ी की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री माना जाता है। 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर ‘मुंज्या’, ग्लोबल हिट ‘महाराज’, और दमदार एक्शन-थ्रिलर ‘वेदा’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। अब स्प्राइट के नए कैंपेन – ‘स्प्राइट, ठंड रख’ के लिए उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया गया है।

स्प्राइट हमेशा से ही अपने फ्रेश और मजेदार अप्रोच से ग्राहकों से जुड़ने के लिए जाना जाता है। इसलिए, इस पीढ़ी की सबसे ज्यादा कनेक्ट होने वाली अभिनेत्री शर्वरी को इस कैंपेन की लीड बनाया गया है। स्प्राइट का यह नया कैंपेन ग्राहकों को हर स्थिति में कूल और कॉन्फिडेंट रहने का संदेश देता है!

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल