एक्टिंग छोड़ सब्जी बेचने को मजबूर हुए सुनील ग्रोवर, मायूस होकर शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे क्या हुआ

कभी कपिल शर्मा के दोस्त रहे और उनके शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर की एक तस्वीर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस फोटो में सुनील ग्रोवर आलू-प्याज बेचते नजर आ रहे हैं। 

Sunil Grover Latest Photo: कपिल शर्मा के शो में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, इस फोटो ने उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि फोटो में सुनील ग्रोवर आलू-प्याज बेचते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सुनील ग्रोवर के चेहरे पर मायूसी दिख रही है और वो आलू-प्याज के ढेर के पास बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी इस हालत को देखकर फैंस चिंतित होकर सवाल पूछ रहे हैं।

सुनील ग्रोवर ने जो तस्वीर शेयर की है, इसमें वो ग्रे पैंट्स और हुडी में आलू-प्याज के ढेर के पास बैठे दिख रहे हैं। उनके आसपास जूट के कई बोरे दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- हमारी अटरिया। क्या वाकई सुनील ग्रोवर अब एक्टिंग छोड़ कर सब्जी बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं, या फिर ये फैन्स को हंसाने के लिए उनका कोई स्टंट है। उनकी इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Latest Videos

लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स :

एक शख्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा- भैया, आलू-प्याज क्या भाव दिए। वहीं एक और शख्स ने कहा- हाथ में ये जो सोने की अंगूठियां हैं, इन्हें उतार दो। एक और शख्स ने कहा- इतनी महंगी हुडी पहनकर कौन आलू-प्याज बेचता है भाई। एक शख्स ने मजे लेते हुए कहा- भैया क्या वो वाले आलू मिलेंगे, जिनसे सोना बनाया जाता है। एक यूजर ने कहा- क्या से क्या हो गए देखते-देखते।

कुछ दिनों पहल दूध बेचते नजर आए :

बता दें कि दो हफ्ते पहले सुनील ग्रोवर ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो बाइक पर दूध के बर्तन लिए नजर आए थे। ठंड से बचने के लिए सुनील ग्रोवर ने टोपी और जैकेट पहनी थी। उनकी इस पोस्ट पर भी फैन्स ने खूब रिएक्ट किया था। एक शख्स ने कहा था- दूध में पानी कितना मिलाया है, ये भी बता दो? वहीं एक और यूजर ने लिखा- दूध मांगोगे तो खीर देंगे…दूध फट गया तो पनीर देंगे।

कई फिल्में कर चुके सुनील ग्रोवर :

बता दें कि सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो में अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी जबर्दस्त है कि वो लोग उनके एक्ट को देख हंसे बिना नहीं रह सकते। टीवी के अलावा सुनील ग्रोवर ने कई फिल्मों में भी काम किया है। इनमें मैं हूं ना, गजनी, हीरोपंती, बागी, भारत और गुडबाय जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये भी देखें : 

7 PHOTO: अंबानी की पार्टी में यूं नजर आए ऐश्वर्या-सलमान, बेटी के साथ दिखीं बच्चन बहू तो भांजी संग पोज देते दिखे भाईजान

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी