स्वरा भास्कर, फहद अहमद ने नवजात बेटी राबिया के साथ की छठी पूजा, शेयर किया स्पेशल कैप्शन

Published : Sep 30, 2023, 11:39 PM ISTUpdated : Oct 01, 2023, 01:09 AM IST
Swara Bhasker

सार

स्वरा और फहद ने एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्डिंग दिखाते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं । दोनों सभी पिक्स में ट्रेडीशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं । कपल ने बच्ची के साथ भी पिक्स शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । स्वरा भास्कर ( Swara Bhasker ) ने अपनी नवजात बेटी के जन्म के बाद 30 सितंबर को छठी की पूजा की । इस खुशी के मौके पर उनके पति फहद अहमद ( Fahad Ahmed ) और फैमिली मेंबर भी शरीक हुए । स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

स्वरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की  थी पिक्स

उन्होंने अपने नन्हें बच्चे के साथ एक क्लियर तस्वीर शेयर की है । स्वरा और फहद ने एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्डिंग दिखाते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं । दोनों सभी पिक्स में ट्रेडीशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं । कपल ने बच्ची के साथ भी पिक्स शेयर की है। हालांकि इसमें राबिया का चेहरा नहीं दिख रहा है। कैप्शन में हिंदी में लिखा था, "राबिया रामा अहमद की छठी।"

 

 

बेटी राबिया के साथ फहद  का दुलार

स्वरा भास्कर द्वारा शेयर की गईं तस्वीर में वे और फहद और राबिया अपने फैमिली मेंबर के साथ दिखाई दिए। स्वरा और फहद के माता-पिता इस समारोह में उनके साथ शामिल हुए थे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में फहद राबिया को लिए हुए कुसी पर ही झपकी लेते दिख रहे हैं।

इसके बाद दूसरों के साथ एक और तस्वीर आई। इसमें स्वरा और फहद के पिता अपनी पोती के साथ एक अनमोल पल शेयर करते हुए भी नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "टाटा + दादा।"

स्वरा भास्कर और फहद अहमद  के घऱ 9 महीने में आया मेहमान

स्वरा और फहद ने सबसे पहले 25 सितंबर को अपनी बेटी के जन्म की खबर शेयर की थी। राबिया का जन्म 23 सितंबर को हुआ था। इसके बाद स्वरा ने बेटी का नाम सार्वजनिक किया था । इसके साथ उन्होंने लिखा था, "एक प्रार्थना सुनी गई, एक आशीर्वाद दिया गया, एक गीत गुनगुनाया, एक रहस्यमय सत्य... हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ था। हैप्पी हार्ट के साथ, आपके प्यार के लिए धन्यवाद! यह संपूर्ण है नया संसार।"

ये भी पढ़ें-

किसने की Bigg Boss की अर्चना गौतम और उनके पिता संग दिन दहाड़े मारपीट, Video Viral

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई