एंटरटेनमेंट डेस्क, telugu actor prasad behera arrested harassment allegations । सोशल मीडियां इंफ्लुएंसर और तेलुगु एक्टर, प्रसाद बेहरा को हैदरबाद पुलिस ने अरेस्ट किया है। को- एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी उसके साथ हमेशा से गलत तरीके से छूता था। उसने पहले भी कई बार हमला किया था, वो अक्सर गंदी-गंदी फब्तियां कसता था।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रसाद बेहरा और पीड़िता ने शो पेलिवरमंडी में साथ काम किया था। इसके बाद से ही तेलुगू एक्टर उनके साथ गलत आचरण करना शुरु कर दिया था। पीड़िता के मुताबिक तेलुगु प्रसाद बेहरा ने शो के सेट पर एक घटना के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इसके बाद इस एक्ट्रेस ने शो से हटने का फैसला किया था। हालाँकि, प्रसाद ने को- एक्ट्रेस से माफी मांगकर उन्हें शो से नहीं हटने के लिए मना लिया था। उन्होंने रिश्तों को सुधारने की कोशिश करते हुए एक्ट्रसे से माफ़ी मांगी थी।
प्रसाद और उनकी एक्ट्रेस में सुलह हो गई थी, उन्होंने मैकेनिक नाम के एक अन्य प्रोजेक्ट पर काम किया था। पीड़िता के आरोप के मुताबिक प्रसाद बेहरा ने सीन के दौरान जबरदस्ती उसके शरीर को छूने की कोशिश की, वो अक्सर उसके करीब आने की कोशिश करता रहता था। वहीं उसे गंदे-गंदे मैसेज भी करता था।
11 दिसंबर को जब ये एक्ट्रेस काम के बाद घर लौट रही थी, तब प्रसाद ने उनपर हमला कर दिया थी। वे काफी समय से सब कुछ बरदाश्त कर रहीं थीं, लेकिन अब पानी सिर से से ऊपर चला गया गया था। महिला ने इसके बाद पुलिस से मदद मांगी और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं जांच अधिकारी ने एक्टर को अरेस्ट करके कोर्ट के सामने पेश किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। फिलहाल प्रसाद की तरफ से कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।