श्रेया चौधरी का खुलासा: इम्तियाज़ अली ने बदली मेरी ज़िंदगी

Published : Dec 14, 2024, 04:58 PM IST
Shreya-Chaudhry-speak-about-Imtiaz-Ali-on-release-of-Bandish-Bandits-season-2

सार

बंदिश बैंडिट्स स्टार श्रेया चौधरी ने इम्तियाज़ अली को अपनी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने अली के साथ काम करने के अपने अनुभव और भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छा के बारे में बात की। श्रेया जल्द ही 'द मेहता बॉयज़' में भी नज़र आएंगी।

‘बंदिश बैंडिट्स’ सीज़न 2 रिलीज़ हो चुका है, और दर्शकों की निगाहें एक बार फिर इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ की प्रमुख अदाकारा श्रेया चौधरी पर टिकी हुई हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए चर्चा में आईं श्रेया ने इस सफलता का श्रेय निर्देशक इम्तियाज़ अली को दिया है।

बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रेया ने इम्तियाज़ अली की शॉर्ट फिल्म ‘द अदर वे’ में भी काम किया था। 2020 में रिलीज़ हुए ‘बंदिश बैंडिट्स’ के पहले सीज़न के साथ ही श्रेया रातों-रात स्टार बन गई थीं।

इम्तियाज़ अली ने हमेशा नई प्रतिभाओं को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई है। त्रिप्ती डिमरी, अभय देओल, अविनाश तिवारी, नरगिस फाखरी जैसे कई चेहरे उनके प्रोजेक्ट्स से पहचान बना चुके हैं।

इम्तियाज़ अली के साथ दोबारा काम करने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए श्रेया कहती हैं, “इम्तियाज़ सर ने मुझे यकीन दिलाया कि मैं एक्टिंग को अपना करियर बना सकती हूं। उनके साथ काम करके मुझे ये समझ आया कि बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करने की कोशिश करना मुमकिन है। उनके साथ काम करने का अनुभव मेरे लिए बेहद खास और सीखने लायक था। मैं बस दुआ कर रही हूं कि एक दिन मैं इम्तियाज़ अली की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकूं।”

आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो श्रेया चौधरी बोमन ईरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ में भी नजर आएंगी, जिसमें वह अविनाश तिवारी के साथ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2025 में रिलीज़ होगी।

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज