
एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज द रेलवे मेन (The Railway Men) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। वेब सीरीज का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। ट्रेलर में गैस त्रासदी के पहले और बाद के हालात को दिखाया गया है। गैस त्रासदी के बाद जो हालात भोपाल में हुए वो झकझोर देने वाले थे। इस त्रासदी ने भोपाल को रातोंरात कब्रिस्तान में बदल दिया था। हर तरफ सिर्फ लाशें ही लाशें नजर आ रही थी। 2.52 मिनट के ट्रेलर में आर माधवन केके मेनन, बाबिल खान और जूही चावला को गैस त्रासदी से लड़ते हुए देखा गया है। यह सीरीज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
ऐसा है द रेलवे मेन का ट्रेलर
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द रेलवे मैन का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। यह वेब सीरीज दुनिया की सबसे भयानक और दर्दनाक त्रासदी यानी भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। इसमें भोपाल रेलवे स्टेशन का नजारा दिखाया। लोगों अपनी मस्ती में मस्त है और अचानक खबर आती है कि यूनियन कार्बाइड प्लांट से जहरीली गैस लीक हो गई है। ये सुनते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है। जान बचाने के लिए लोग यहां-वहां भागते नजर आते है। इनमें से कुछ ऐसे भी जिन्होंने लोगों की रक्षा अपनी जान की परवाह किए बिना की। भोपाल गैस त्रासदी पर बेस्ड सीरीज में आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान ने रियल हीरो का किरदार निभाया है। इसमें जूही चावला की झलक भी देखने को मिली।
कहां रिलीज होगी द रेलवे मेन वेब सीरीज
डायरेक्टर शिव रावल की वेब सीरीज द रेलवे मेन को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स की सीरीज को यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसमें एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर आदित्य और उदय चोपड़ा हैं।
ये भी पढ़ें...
55 दिनों में देखने मिलेगी 8 धांसू फिल्में, 1 का सीक्वल आ रहा 6 साल बाद
24 साल पहले 27 Star की इस मूवी ने की छप्पर फाड़ कमाई, मु्ट्ठीभर था बजट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।