
एंटरटेनमेंट डेस्क । नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपनी राहें अलग- अलग कर ली हैं । आलिया ने हाल ही में अपनी लाइफ में स्पेशल शख्स के बारे में खुलासा किया जो उनकी केयर करता है। उनकी खुशियों का ख्याल रखता है।
आलिया सिद्दीकी ने मिस्ट्री मैन के बारे में की खुलकर बात
12 जून को ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आलिया सिद्दीकी ने इस मिस्ट्री मैन के बारे में डिटेल शेयर की है। बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ लगभग 19 साल पुराना रिश्ता खत्म करके आलिया अब आगे बढ़ गई हैं। उन्हें फिर से प्यार मिल गया है । ये मिस्ट्री मैन उन्हें इमोशनल सपोर्ट दे रहा है।
आलिया ने इस मिस्ट्री मैन के बारे में बताया कि वो उनसे एक दोस्त की पार्टी में मिला था। वह बार-बार उन्हें ही देख रहा था । आलिया को इस बात का अंदाज़ा हो गया था कि वह मुझे पसंद करने लगा था । इस दौरान वे भी इस शख्स से अट्रेक्ट हो चुकी थी । वह एक कोने में चुपचाप बैठा हुआ था और हर गेस्ट से बड़ी ही शालीनता से बातें कर रहा था । वह गुड लुकिंग था। इस पार्टी में उसने किसी से मेरा नंबर ले लिया था। इसके बाद हमारे बीच बातचीत शुरु हो गई थी । उसे मेरी आंखों से मोहब्बत हो गई है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से रिश्ते बिगड़ने के बाद आए कई ऑफर
अब तक, नवाज के साथ अनबन के बाद, कई सारे पुरुषों ने उन्हें हमदर्दी जताई है। कई लोगों ने शादी का प्रपोजल भी दिया था। लेकिन मैं उनके साथ कभी वो महसूस नहीं कर पाया जो मैंने उनके के साथ महसूस किया। मुझे नहीं पता कि कैसे, लेकिन इतना जरुर पता है कि वो मेरा फायदा उठाने की कोशिश नहीं कर रहा है।
आलिया के साथ काफी पहले जुड़ गया था रिश्ता
लगभग एक साल पहले से हमारी बात चल रही थी । कुछ समय के लिए वह मुंबई आया था। हम तब से डेट कर रहे हैं। हम कैफे जाकर खूब गपशप करते हैं, हम रेस्तरां में बैठते हैं और साथ में खाना खाते हैं।
आलिया सिद्दीकी ने बताया कि वह दुबई में अकेले रहते हैं, वह अपने काम को लेकर फोकस्ड हैं। हमने किसी रिश्ते के बारे में कमिटमेंट नहीं की है। हालांकि ये बात सही है कि हम दोनों को एक दूसरे के साथ सुकून मिलता है।
ये भी पढ़ें-
शाहरुख खान ने 'जवान' के लिए शेयर कई अपडेट, Ask SRK में कहा- देखने जा रहा हूं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।