Madhu Mantena Wedding: एक साथ दिखे आमिर-ऋतिक-अल्लू अर्जुन, हंसी मजाक के बीच एक-दूसरे को लगाया गले

Allu Arjun Meet Aamir Khan-Hrithik Roshan. प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए। इस मौके पर अल्लू अर्जुन ने आमिर खान और ऋतिक रोशन से मुलाकात भी की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) बीती शाम इरा त्रिवेदी के शादी के बंधन में बंधे। शादी के बाद कपल ने एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए। इस मौके साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी स्पॉट हुए। कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अल्लू अर्जुन को आमिर खान (Aamir Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ देखा जा रहा है। तीनों स्टार्स को एक फ्रेम में देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि आमिर, अल्लू अर्जुन और ऋतिक को बातचीत करने में बिजी है। अल्लू अर्जुन और ऋतिक को एक-दूसरे को गले लगाते हुए भी देखा जा सकता है, जबकि आमिर मुस्कराते दिख रहे हैं।

Latest Videos

ये सेलेब्स हुए मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल

प्रोड्यूसर मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन के साथ सबा आजाद, सारा अली खान, पश्मीना रोशन, फरदीन खान, अनुपम खेर, अनिल कपूर, राकेश रोशन, मधुर भंडारकर, जैकी श्रॉफ, सोनाली बेंद्रे, नितेश तिवारी, आशुतोष गोवारिकर, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल जैसे कई स्टार्स शामिल हुए। इनके अलावा हुमा कुरैशी, सोनाली कुलकर्णी, राहुल बोस, राजकुमार राव, पत्रलेखा, विवेक ओबेरॉय, कार्तिक आर्यन, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, पूनम ढिल्लों, जेनेलिया डिसूजा, विक्रमादित्य मोटवाने, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा सहित अन्य मेहमानों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इरा त्रिवेदी ने शेयर की मधु मंटेना संग शादी की फोटोज

अपनी शादी के रिसेप्शन की मेजबानी करने से पहले इरा त्रिवेदी ने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली फोटो शेयर की थी। उन्होंने अपने और मधु मंटेना के पहले नामों का जिक्र करते हुए लिखा था- "मैं अब पूरी हो गई हूं।" बता दें कि शनिवार को मधु और इरा ने मेहंदी समारोह का आयोजन किया था, जिसमें आमिर खान, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव और पत्रलेखा शामिल हुए थे। मेहंदी सेरेमनी की कुछ इनसाइड फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

ये भी पढ़ें...

Madhu Mantena Reception: GF संग ऋतिक रोशन, सादगी में छाई सारा अली खान

पहले विलेन बन छाया साउथ का ये स्टार, जब बना हीरो तो तोड़ डाले रिकॉर्ड

बिना मेकअप क्या पहचान पाए इस साउथ एक्ट्रेस को, Photos देखकर करें Guess

क्यों है मिथुन चक्रवर्ती के बेटे को Star Kids से जलन, शॉकिंग है वजह

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल