दुल्हन बनने जा रही विक्रम भट्ट की बेटी, जानें कब-कहां होगी शादी, कौन है होने वाला दूल्हा

Published : Jun 11, 2023, 11:42 AM ISTUpdated : Jun 11, 2023, 11:55 AM IST
Vikram Bhatt Daughter Krishna Bhatt Wedding

सार

Vikram Bhatt Daughter Krishna Bhatt Wedding. बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट शादी के बंधन में बंधने जा रही है। कृष्णा रविवार को मंगेतर वेदांत शारदा संग 7 फेरे लेंगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की बेटी कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) रविवार को अपने मंगेतर वेदांत शारदा से शादी के बंधन में बंधने जा रही है। खबरों की मानें तो यह एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन होगा और इसमें सिर्फ परिवार और दोस्तों ही शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि शादी दक्षिण मुंबई में होगी। कृष्णा भट्ट ने अपनी शादी को लेकर कहा- “मैंने हमेशा उस आदमी से शादी करने का सपना देखा है जिसे मैं पारंपरिक तरीके से प्यार करती हूं, जहां मैं लाल जोड़ा पहने हूं और सभी रस्मों का पालन कर रही हूं। हमें अपनी पहली डेट पर ही पता चल गया था कि हम हमेशा के लिए साथ रहेंगे।

दिसंबर में हुई थी विक्रम भट्ट की बेटी की सगाई

खबरों की मानें तो कृष्णा भट्ट और वेदांत शारदा की सगाई दिसंबर 2022 में हुई थीं। कपल ने पिछले साल एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। बता कें कृष्णा एक फिल्म मेकर है और बताया कि वेदांत एक भव्य बारात चाहते थे, जिसके बारे में उन्होंने मुझे हमारी तीसरी डेट को ही बताया था और मैंने भी उन्हें ग्रैंड वेलकम का वादा किया था। पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कृष्णाने बताया- “वेदांत नागपुर से है। हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और एक-दूसरे से बात करके मजा आया और तुरंत एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। हम दोनों लाइफ और काम को लेकर उत्साहित हैं। जबकि मैं फिल्म निर्माण में हूं और वह ट्रैवल से जुड़े हैं। वह मेरे लिए महत्वाकांक्षी है और मैं उसके लिए। हम एक-दूसरे के साथ बैलेंस बनाकर चलते हैं। हम नई जगहों और खाना खाना पसंद करते हैं।

इसलिए वेदांत से शादी को लेकर खुश है कृष्णा भट्ट

कृष्णा भट्ट अपने पिता विक्रम भट्ट और मंगेतर वेदांत शादरा के बीच कई समानताएं देखती हैं। उन्होंने बताया- “वे दोनों बहुत समान हैं। वे बहुत बात करते हैं। वे मेरा बहुत मजाक उड़ाते हैं। उनके जोक्स वाकई खराब होते हैं। वेदांत भी मेरे पिता की तरह वर्कहॉलिक हैं। मेरे परिवार के साथ भी उसकी अच्छी बनती है। मुझे लगता है कि यह एक सबकॉन्शियस चीज है, जैसे कि आप अपने पिता से प्यार करते हैं, आप एक आदमी में समान गुणों की तलाश करते हैं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसा लड़का मिला जो काफी हद तक मेरे डैड जैसा है।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों है मिथुन चक्रवर्ती के बेटे को Star Kids से जलन, शॉकिंग है वजह

Madhu Mantena Mehendi Ceremony : आमिर खान-ऋतिक रोशन बने महफिल की रौनक

सबसे महंगी फिल्में, TOP 10 में SRK-सलमान नहीं, FLOP अक्षय इस नंबर पर

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची