Hindi

Madhu Mantena Mehendi Ceremony : आमिर खान-ऋतिक रोशन बने महफिल की रौनक

Hindi

रविवार को होगी मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी की शादी

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी रविवार यानी 11 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि इरा एक योगा टीजर हैं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

इरा त्रिवेदी ने दिखाई मेहंदी

मधु मंटेना के साथ शादी करने जा रही इरा त्रिवेदी ने मेहंदी सेरेमनी के दौरान अपनी मेहंदी दिखाई। उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज दिए।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

मसाबा गुप्ता के Ex पति है मधु मंटेना

मधु मंटेना की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने नीना गुप्ता की बेटी मसाबा से शादी की थी। हालांकि, कपल की शादी ज्यादा साल नहीं चल पाई।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

मधु-इरा की मेहंदी सेरेमनी में आमिर खान

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की मेहंदी सेरेमनी में आमिर खान भी शामिल हुए। इस मौके पर आमिर कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

ट्रेडिशनल लुक में ऋतिक रोशन

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की मेहंदी सेरेमनी में ऋतिक रोशन में नजर आए। इस दौरान ऋतिक ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने चूड़ीदार पाजामा-कुर्ता कैरी कर रखा था।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

पत्नी के साथ राजकुमार राव

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की मेहंदी सेरेमनी में राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आए। कपल मैचिंग कलर की आउटफिट में नजर आया।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

पत्नी के साथ निखिल द्विवेदी

इरा त्रिवेदी और मधु मंटेना की मेहंदी सेरेमनी में एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी भी पत्नी गौरी पंडित के साथ नजर आए। कपल ने कैमरामैन को खूब पोज दिए। 

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

पति के साथ प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला

इरा त्रिवेदी और मधु मंटेना की मेहंदी सेरेमनी में फिल्म प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला भी पति सुनील लुल्ला के साथ स्पॉट हुईं। कपल ने इस मौके पर स्टाइलिश लुक में नजर आया।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

कृषिका लुल्ला ने दिए पोज

इरा त्रिवेदी और मधु मंटेना की मेहंदी सेरेमनी में फिल्म प्रोड्यूसर कृषिका लुल्ला ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। इस मौके पर वह पीले रंग की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं।

Image credits: virendra chawla instagram

श्वेता तिवारी ने डीपनेक ड्रेस में दिखाया हुस्न, फैंस ने कहा -Atom Bomb

42 साल की सनी लियोनी का बिकिनी में कर्वी फिगर देख उड़े होश, धड़का दिल

कौन है भारतीय मूल की मॉडल, जिसे 20 साल बड़े हॉलीवुड स्टार से हुआ प्यार!

खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं ये 6 बंगाली एक्ट्रेस