Mangal Dhillon Death: बर्थडे के हफ्तेभर पहले हुआ दिग्गज एक्टर मंगल ढिल्लन का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Published : Jun 11, 2023, 08:14 AM ISTUpdated : Jun 11, 2023, 11:14 AM IST
Mangal Dhillon Death

सार

Mangal Dhillon Death: कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने वाले दिग्गज एक्टर मंगल ढिल्लन का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो वह कैंसर पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम करने वाले एक्टर मंगल ढिल्लन (Mangal Dhillon) का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनके करीबियों का कहना है कि वह करीब 1 महीने से लुधियाना के एक कैंसर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हालत काफी गंभीर थी। कहा जा रहा है कि इलाज के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया। बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा उनके निधन की पुष्टी की है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि मंगल अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। आपको बता दें कि मंगल ने 1988 में आई रेखा की फिल्म खूब भरी मांग ने कैमियो किया था। बता दें कि 18 जून को मंगल का जन्मदिन हैं।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थे मंगल ढिल्लन

आपको बता दें कि मंगल ढिल्लन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर थे। उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया था। इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस करने के साथ डायरेक्ट भी किया था। वे पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले थे। उनका जन्म पंजाब के फरीदकोट जिले के वांडर जटाना गांव में एक सिख परिवार में हुआ था। उन्होंने पंज ग्रामीण कलां सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद वे अपने पिता के साथ उत्तर प्रदेश चले गए। हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद वह पंजाब लौट आए। ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने दिल्ली में थिएटर में काम किया और 1979 में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में भारतीय रंगमंच विभाग ज्वाइन और 1980 में एक्टिंग में डिप्लोमा पूरा किया।

मंगल ढिल्लन को 1986 में मिला पहला ब्रेक

1986 में मंगल ढिल्लन को पहला ब्रेक मिला और उन्होंने टीवी सीरियल कथा सागर में काम किया। लेकिन उन्हें पहचान इसी साल आए सबसे पॉपुलर धारावाहिक बुनियाद से मिली। इसके बाद उन्होंने किस्मत, द ग्रेट मराठा, मुजरिम हाजिर, रिश्ता मौलाना आजाद, नूरजहां जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया। टीवी में काम करने के दौरान उन्हें फिल्मों के भी ऑफर मिलन लगे। सबसे पहले वह 1988 में आई फिल्म खून भरी मांग में नजर आए थे। इसमें उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने जख्मी औरत, दयावान, आजाद देश के गुलाम, प्यार का देवता, अकेला, दिल तेरा आशिक, दलाल, विश्वात्मा, निशाना जैसी फिल्मों में काम किया। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का ही रोल प्ले किया था। वह आखिरी बार 2017 में आई फिल्म तूफान सिंह में नजर आए थे।

 

ये भी पढ़ें...

सबसे महंगी फिल्में, TOP 10 में SRK-सलमान नहीं, FLOP अक्षय इस नंबर पर

भयानक हादसे ने साउथ के इस हीरो को बना दिया विलेन, अब खौफ खाते हैं सभी

FLOP सलमान खान के Dabangg 4 रिजेक्ट करने की आखिर क्या है असली वजह ?

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची