
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का एक्शन ट्रेलर 6 जून को तिरुपति में लॉन्च किया गया। ट्रेलर को जहां ग्रैंड लेवल पर लॉन्च किया वहीं अब एक नया विवाद भी सामने आ गया है। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। लौटते वक्त डायरेक्टर ने कृति को गले लगाया और उन्हें किस भी किया, बस इसी बात को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। मंदिर परिसर के बाहर इस तरह की हरकत करने के कारण मामला तूल पकड़ रहा है। इस बात को लेकर तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी भी भड़क रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों को इस तरह का काम करने के लिए होटल के कमरे में जाना चाहिए।
बालाजी मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति
तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में कथित तौर पर कृति सेनन को चूमने वाले आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत की हरकत को निंदनीय बताया और आपत्ति जताई। मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा- "यह निंदनीय है। पति-पत्नी भी मंदिर एक साथ नहीं जाते। आप यह सब एक होटल के कमरे में जा सकते हैं। आपका व्यवहार रामायण और देवी सीता का अपमान करने जैसा है।" बता दें कि फिल्म निर्माता को मंदिर परिसर के बाहर कृति सेनन को अलविदा कहते देखा गया। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, जिससे हंगामा मच गया। भाजपा के राज्य सचिव रमेश नायडू ने भी इसकी आलोचना की, लेकिन बाद में अपने ट्वीट को हटा दिया। वहीं, कृति सेनन ने जवाब देते हुए इवेंट से सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की और उन्हें मिले प्यार और तिरुपति मंदिर जाने के लिए आभार व्यक्त किया।
16 जून को रिलीज हो रही Adipurush
डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म Adipurush इसी महीने की 16 तारीख को रिलीज हो रही है। 700 करोड़ के बजट में बनी इसी फिल्म में प्रभास राम तो कृति सेनन सीता का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, सनी सिंह लक्ष्मण, देवदत्त नाग हनुमान और सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आएंगे। फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें...
शिल्पा शेट्टी का नुस्खा अपना पा सकते हैं स्लिम फिगर,बस करना होगा 1 काम
एकता कपूर के 10 DISASTER शोज, 4 को FLOP होने से सुपरस्टार्स भी नहीं बचा पाए
क्यों ब्लॉकबस्टर होगी 700 Cr की प्रभास की Adipurush, 8 POINTS में समझे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।