46 साल की पूजा बत्रा की 1 हरकत से मचा इंटरनेट बवाल, VIRAL VIDEO में देखें क्यों पड़ रही गालियां

Published : Jun 06, 2023, 12:08 PM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 12:32 PM IST
 pooja batra fire internet wearing transparent dress

सार

Pooja Batra Wearing Transparent Dress. पूजा बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हदे से ज्यादा ट्रांसपेंरेंट ड्रेस में पहने नजर आ रही हैं। लोग उनके वीडियो पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विरासत और हसीना मान जाएगी जैसी फिल्मों में काम करने वाली 46 साल की पूजा बत्रा (Pooja Batra) अब एक्टिंग से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कुछ घंटे पहले उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया है। दरअसल, उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह हद से ज्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़ों में नजर रही हैं। उनका वीडियो देखने के बाद लोग गालियां दे रहे हैं और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

कभी गार्डन तो कभी पूल में दिए पूजा बत्रा ने पोज

पूजा बत्रा ने वीडियो में शेयर किया है, उसमें वह कभी गार्डन में कातिलाना पोज देती नजर आ रही है तो कभी स्विमिंग पूल में मस्ती करती दिख रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि उनके बाल बंधे हुए हैं और उन्होंने गॉगल भी पहन रखा हैं। इस दौरान वह काफी खुश भी नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

पूजा बत्रा के वीडियो पर लोगों ने किए कमेंट्स

पूजा बत्रा को ट्रांसपेरेंट ड्रेस में देखकर एक ने लिखा- उसके कपड़ों में कुछ गड़बड़ है.. या ये खराब है। एक बोला- ये सब क्या दिखाने पर उतर आए हैं। एक ने लिखा- मैं जो देख रहा हूं क्या हर कोई वहीं सोच रहा है या यह सिर्फ डिजाइनर ड्रेस है। एक अन्य ने लिखा- आज काल की बूढ़िया लोग ज्यादा ही सेक्सी होती चली जा रही हैं! पूजा मैम ऐसे कपड़े पहनने में आपको शर्म आनी चाहिए। एक बोला- अब क्या दिखाना बाकी रह गया था। एक बोला- पागलपन का दौरा पड़ा है। हालांकि, कुछ ने पूजा के सेक्सी फिगर और हॉटनेस की तारीफ भी की।

फिल्म विरासत से किया पूजा बत्रा ने डेब्यू

1997 में आई अनिल कपूर की फिल्म विरासत से पूजा बत्रा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने भाई, हसीना मान जाएगी, दिल ने फिर याद किया, कहीं प्यार ना हो जाए, नायक, साजिश, फर्ज, जोड़ी नं. वन, परवाना, हम तुम शबाना, एबीसीडी 2, मिरर गेम जैसी फिल्में में काम किया। हालांकि, वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं।

 

ये भी पढ़ें...

SHOCKING खुलासा : सारा-विक्की कौशल की फिल्म की कमाई में भारी हेराफेरी

समोसा बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, जानें बेटी को कैसे बनाया TOP सिंगर

42 साल की सनी लियोनी का बिकिनी में कर्वी फिगर देख उड़े होश, धड़का दिल

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह