Hindi

SHOCKING : सारा अली खान-विक्की कौशल की फिल्म की कमाई में भारी घोटाला

Hindi

सारा अली खान-विक्की कौशल की मूवी

आपको बता दें कि सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

पहले वीकेंड जरा हटके जरा बचके ने कमाए 22 Cr

रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर करीब 22 करोड़ का कारोबार किया था।

Image credits: instagram
Hindi

ZHZB को हिट कराने के फॉर्मूले की खुली पोल

कहा जा रहा है ZHZB के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन फिल्म को हिट कराने के फॉर्मूले की पोल खुलने के बाद यह कैंसिल कर दी गई।

Image credits: instagram
Hindi

ZHZB की कमाई के आंकड़ों की हकीकत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को फिल्म जरा हटके जरा बचके की कमाई के असली आंकड़ों का खुलासा हुआ। कहा जा रहा है कि जो आंकड़े सामने आए है वो फर्जी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेकर्स ने फ्री में बांटे ZHZB के टिकिट

कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने टिकिटों की सेल बढ़ाने के लिए कई एरिया में एक टिकिट के साथ एक फ्री दिया।

Image credits: instagram
Hindi

ZHZB के 2.50 लाख टिकिट फ्री बांटे

खबर हैं कि प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने खुद के खर्चे पर करीब 2.50 लाख टिकिट फ्री में बांटे। कहा जा रहा कि फिल्म की जो 22 करोड़ की कमाई बताई जा रही है उसमें भारी हेरफेर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ZHZB की 7 करोड़ की टिकिट बांटी फ्री में

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जरा हटके जरा बचके के जो टिकिट फ्री में बांटे गए हैं, उसकी कीमत 7 करोड़ रुपए है और यह मेकर्स को अपनी जेब से चुकाना होगा।

Image credits: instagram
Hindi

सारा अली खान-विक्की कौशल को हिट कराने का पैंतरा

कहा जा रहा है कि फ्लॉप सारा अली खान-विक्की कौशल को हिट कराने के लिए मेकर्स की एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी, जिसमें कई मुद्दों पर बातें की गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

40 करोड़ के बजट में बनी है ZHZB

 40 करोड़ के बजट में ZHZB पहले ओटीटी पर आने वाली थी लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स से मिलने वाली रेटिंग के लिए इसे थिएटर्स में रिलीज की गई, ताकि OTT से अच्छी कमाई हो सके।

Image credits: instagram

सेलेब्स ने दिखाया अपना ग्लैमरस लुक, देखें सोशल मीडिया की टॉप PHOTOS

समोसा बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, जानें बेटी को कैसे बनाया TOP सिंगर

PINE CONE: Gay भाई को गंदगी से निकालने क्या कुछ कर पाएगी ये बहन?

रकुल ने बिकनी पहनकर मचाया तहलका, मालदीव की बीच पर मस्ती करती आईं नजर