तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रभास, इतने बजे रिलीज होगा Adipurush का 2nd ट्रेलर

Published : Jun 06, 2023, 09:50 AM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 11:47 AM IST
Prabhas In Tirupati For Adipurush Event

सार

Prabhas In Tirupati For Adipurush Event. प्रभास ने 6 जून को रात 2.30 बजे तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में सुप्रभा सेवा में भाग लिया। बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को यहां रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) ओम राउत (Om Raut) द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की भव्य रिलीज के लिए तैयार हैं। इसी बीच उन्होंने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन कर फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत की है। उन्होंने मंगवार को रात 2.30 बजे सुप्रभात सेवा की और आदिपुरुष की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। बता दें कि बाहुबली स्टार तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में फिल्म के सेकंड ट्रेलर रिलीज इवेंट में हिस्सा लेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो Adipurush का दूसरा ट्रेलर शाम 5 बजे ग्रैंड इवेंट रिलीज किया जाएगा। यह ट्रेलर एक्शन से भरपूर होगा।

 

 

सफेद कुर्ता-धोती में नजर आए प्रभास

प्रभास और उनकी टीम ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का दौरा किया और सुप्रभा सेवा में भाग लिया। प्रभास ने इस दौरान सफेद कुर्ता और धोती पहन रखी थी। फैन्स को प्रभास के आने का पता चला और उनकी एक झलक पाने के लिए मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर तिरुपति मंदिर से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। इसमें फैन्स को मंदिर में प्रभास का नाम चिल्लाते हुए और उनके लिए चीयर करते हुए सुना जा सकता है।

 

 

Adipurush के बारे में

आदिपुरुष भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक फिल्म है। फिल्म का लेखन और निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, सनी सिंह और देवदत्त नाग को-एक्टर के रूप में नजर आएंगे। 700 करोड़ के बड़े बजट में बनी यह फिल्म शुरुआत से ही कई विवादों में फंसी है। सैफ अली खान के 'रावण इज ह्यूमन' कमेंट से लेकर खराब वीएफएक्स के लिए बैकलैश तक, आदिपुरुष ने ये सब झेला है। अब यह फिल्म दुनियाभर में एक साथ कई भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार है। बता दें कि फिल्म इसी महीने की 16 तारीख को रिलीज हो रही हैं।

 

ये भी पढ़ें...

SHOCKING खुलासा : सारा-विक्की कौशल की फिल्म की कमाई में भारी हेराफेरी

समोसा बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, जानें बेटी को कैसे बनाया TOP सिंगर

42 साल की सनी लियोनी का बिकिनी में कर्वी फिगर देख उड़े होश, धड़का दिल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है सिंगर James? बांग्लादेश में इस वजह से कैंसिल किया कॉन्सर्ट
9 हसीनाओं ने दी 1000Cr कमाने वाली फिल्में, एक ने सिर्फ 20 की उम्र में किया ये कमाल