Sulochana Latkar Death: PM मोदी ने जताया शोक, बिग बी बोले- सबसे ज्यादा फिल्मों में मेरी मां का किरदार निभाया

Sulochana Latkar Death: वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन गया। उनके निधन पर पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के साथ ही कई मराठी फिल्मों में काम करने वाली वेटनर एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar) का निधन हो गया है। वह 94 साल की थी। कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थी और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सुलोचना के निधन पर पीएम मोदी (PM Modi), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सहित कई सेलेब्स ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी। पीएम ने ट्वीट कर लिखा- 'सुलोचना जी का जाना भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा खालीपन छोड़ गया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों का प्रिय बना दिया। उनके काम के जरिए उनकी सिनेमाई विरासत जीवित रहेगी। उनके परिवार के प्रति संवेदना। शांति।'

 

Latest Videos

 

बिग बी-माधुरी दीक्षित ने भी दी श्रद्धांजलि

बता दें कि सुलोचना लाटकर ने कई फिल्मों में अमिातभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया था। बिग बी ने शोक जताते है हुए लिखा- 'निरूपा रॉय जी के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में मेरी मां का रोल निभाया। सुलोचना जी वास्तव में हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए एक मां की तरह थीं। मेरे 75वें जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जो हाथ से लिखा लेटर भेजा था, वह मुझे आज भी याद है। यह मुझे अब तक मिले सबसे कीमती तोहफों में से एक था।' माधुरी दीक्षित ने लिखा- 'सुलोचना ताई सिनेमा की सबसे पसंदीदा और आकर्षक अभिनेत्रियों में से एक थीं। उनकी मेरी पसंदीदा फिल्म संगत आइका थी। हर फिल्म में उनका अभिनय यादगार रहा। मुझे उनके साथ अपनी मुलाकात हमेशा याद रहेगी। भारतीय सिनेमा में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।' रितेश देशमुख ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- सुलोचना दीदी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। मराठी और हिंदी सिनेमा में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली इस महान अभिनेत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि।

 

 

 

 

शिवाजी पार्क शमशान घाट पर होगा सुलोचना लाटकर का अंतिम संस्कार

सुलोचना लाटकर की बेटी कंचन घनेकर ने बताया कि उन्हें उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और सांस लेने में दिक्कत थी। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके प्रभादेवी आवास पर रखा जाएगा। सुलोचना का अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 5.30 बजे शिवाजी पार्क श्मशान घाट में होगा।

 

ये भी पढ़ें...

3 बच्चों की मां है सलमान खान की ये हीरोइन, हालत ऐसी कि पहचानना मुश्किल

अक्षय-SRK नहीं प्रभास पर सबसे बड़ा दांव, क्या कैश करा पाएंगे 1500 Cr?

10 कलरफुल बिकिनी में मौनी रॉय का HOT लुक, कातिलाना अदा पर अटका दिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts