
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के साथ ही कई मराठी फिल्मों में काम करने वाली वेटनर एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar) का निधन हो गया है। वह 94 साल की थी। कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थी और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सुलोचना के निधन पर पीएम मोदी (PM Modi), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सहित कई सेलेब्स ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी। पीएम ने ट्वीट कर लिखा- 'सुलोचना जी का जाना भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक बड़ा खालीपन छोड़ गया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों का प्रिय बना दिया। उनके काम के जरिए उनकी सिनेमाई विरासत जीवित रहेगी। उनके परिवार के प्रति संवेदना। शांति।'
बिग बी-माधुरी दीक्षित ने भी दी श्रद्धांजलि
बता दें कि सुलोचना लाटकर ने कई फिल्मों में अमिातभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया था। बिग बी ने शोक जताते है हुए लिखा- 'निरूपा रॉय जी के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में मेरी मां का रोल निभाया। सुलोचना जी वास्तव में हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए एक मां की तरह थीं। मेरे 75वें जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जो हाथ से लिखा लेटर भेजा था, वह मुझे आज भी याद है। यह मुझे अब तक मिले सबसे कीमती तोहफों में से एक था।' माधुरी दीक्षित ने लिखा- 'सुलोचना ताई सिनेमा की सबसे पसंदीदा और आकर्षक अभिनेत्रियों में से एक थीं। उनकी मेरी पसंदीदा फिल्म संगत आइका थी। हर फिल्म में उनका अभिनय यादगार रहा। मुझे उनके साथ अपनी मुलाकात हमेशा याद रहेगी। भारतीय सिनेमा में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।' रितेश देशमुख ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- सुलोचना दीदी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। मराठी और हिंदी सिनेमा में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली इस महान अभिनेत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि।
शिवाजी पार्क शमशान घाट पर होगा सुलोचना लाटकर का अंतिम संस्कार
सुलोचना लाटकर की बेटी कंचन घनेकर ने बताया कि उन्हें उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और सांस लेने में दिक्कत थी। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके प्रभादेवी आवास पर रखा जाएगा। सुलोचना का अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 5.30 बजे शिवाजी पार्क श्मशान घाट में होगा।
ये भी पढ़ें...
3 बच्चों की मां है सलमान खान की ये हीरोइन, हालत ऐसी कि पहचानना मुश्किल
अक्षय-SRK नहीं प्रभास पर सबसे बड़ा दांव, क्या कैश करा पाएंगे 1500 Cr?
10 कलरफुल बिकिनी में मौनी रॉय का HOT लुक, कातिलाना अदा पर अटका दिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।