29 साल की गर्लफ्रेंड के पेट में किसका बच्चा? 83 वर्षीय सुपरस्टार को इस वजह से हुआ डाउट

Published : Jun 02, 2023, 04:24 PM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 06:37 PM IST
Al Pacino Girlfriend Noor Alfallah

सार

अल पचीनो ने गर्लफ्रेंड की प्रेग्नेंसी पर संदेह जताते हुए उनसे पैटरनिटी टेस्ट की डिमांड की थी। बताया जा रहा है कि असल में सुपरस्टार को खुद अपने आप पर संदेह था कि वे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट कर सकते हैं या नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल है में ऐसी खबर आई थी कि हॉलीवुड के दिगज सुपरस्टार अल पचीनो (Al Pacino) 83 साल की उम्र में चौथे बच्चे के बाप बनने जा रहे हैं। कहा जा रहा था कि उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अलफल्लाह (Noor Alfallah) प्रेग्नेंट हैं और जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत में बच्चे को जन्म देंगी। अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अल पचीनो को इस बात को लेकर संदेह था कि क्या वाकई नूर अलफल्लाह के पेट में उन्हीं का बच्चा है? उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की प्रेग्नेंसी पर डाउट जताते हुए, उनके पैटरनिटी टेस्ट की डिमांड की थी।

अल पचीनो को नहीं हो रहा था खुद पर यकीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल पचीनो को यह यकीन नहीं हो रहा था कि वे नूर अलफल्लाह को प्रेग्नेंट कर सकते हैं। क्योंकि उन्हें एक टिपिकल मेडिकल इश्यू है, जो कि इनफर्टिलिटी की वजह बनता है। 

नूर अलफल्लाह ने टेस्ट कराया, यह रहा रिजल्ट

एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नूर ने अपना मेडिकल टेस्ट करा लिया है, जिससे यह साफ़ हो गया है कि अल पचीनो ही उनके होने वाले बच्चे के पिता हैं। बता दें कि मई के अंत में यह खबर सामने आई थी कि नूर अलफल्लाह प्रेग्नेंट हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें 8 महीने का गर्भ है और अल पचीनो के रीप्रेजेंटेटिव ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने यह खुलासा भी किया है कि जून के आखिर या जुलाई की शुरुआत में बेबी को जन्म देंगी।

चौथे बच्चे के बाप बनने जा रहे हैं अल पचीनो

हॉलीवुड में 'गॉड फादर ' जैसी फिल्मों में नजर आए अल पचीनो पहले से ही तीन बच्चों के पिता हैं। उनकी बेटी मारिया 33 साल की है, जो उन्हें उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड और एक्टिंग कोच जान टेरेंट से है। उनके 22 साल के दो जुडवां बच्चे (एंटन और ओलिविया) उन्हें एक अन्य एक्स-गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी-एंजेलो से हैं। अल पचीनो 10 साल तक लुसिला पोलक के साथ भी रिश्ते में रहे हैं। हालांकि, उनसे उनका कोई बच्चा नहीं है। वे लगभग एक साल से 54 साल छोटी नूर अलफल्लाह को डेट कर रहे हैं। 

और पढ़ें…

कौन हैं 29 साल की नूर, जो 83 वर्षीय सुपरस्टार से हुईं प्रेग्नेंट

TRP में अनुपमा पर सब पर भारी, TOP 10 की लिस्ट में यहां है तारक मेहता..

करीना के बाथरूम में था सलमान का पोस्टर, फिर इस एक्टर के लिए फाड़ दिया

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?