विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने की शादी, आमिर खान, बॉबी देओल सहित ये सेलेब्रिटी हुए शामिल

कृष्णा भट्ट ने अपने इस खास दिन के लिए हैवी वर्क वाला लाल लहंगा पहना था। इस पर बेहद खूबसूरत गोल्डन एंब्रॉयडरी की हुई थी। कृष्णा ने हैवी ज्वेलरी भी कैरी की थी। वहीं वेदांत ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी । दोनों बेहद खूबसूरत दिख रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Krishna Bhatt knot with boyfriend Vedant Sarda । फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट ( Vikram Bhatt ) की बेटी कृष्णा भट्ट ( Krishna Bhatt ) अपने बॉयफ्रेंड वेदांत सारदा ( Vedant Sarda) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं । इस जोड़े ने फैमिली मेंबर और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए ।

जयमाला के बाद कृष्णा और वेदांत ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए । इस कपल के साथ विक्रम भट्ट और फैमिली मेंबर ग्रुप फोटो खिंचवाई ।

Latest Videos

कृष्णा भट्ट ने पहना लाल लहंगा

कृष्णा भट्ट ने अपने इस खास दिन के लिए हैवी वर्क वाला लाल लहंगा पहना था। इस पर बेहद खूबसूरत गोल्डन एंब्रॉयडरी की हुई थी। कृष्णा ने हैवी ज्वेलरी भी कैरी की थी। वहीं वेदांत ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी । दोनों बेहद खूबसूरत दिख रहे थे।

बॉबी देओल, आमिर खान समेत ये सेलेब्रिटी रहे मौजूद

शादी समारोह में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने शिरकत करके न्यूली मैरिड कपल को बधाइयां दी । शादी में शामिल होने वालों में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान,  बॉबी देओल, सनी लियोन के साथ पति डेनियल वेबर और उनके बच्चों, संदीपा धर, अविका गोर सहित अन्य लोगों ने पार्टीसिपेट किया ।

महेश भट्ट, पूजा भट्ट भी पहुंची

कृष्णा और वेदांत को अपना आशीर्वाद देने के लिए महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट और फैमिली के दूसरे मेंबर भी मौजूद रहे । सभी ने न्यूली मैरिड कपल कोअपना आशीर्वाद दिया । 

सगाई के 6 महीने बाद कृष्णा और वेदांत शारदा ने लिए सात फेरे

कृष्णा और वेदांत शारदा ने दिसंबर 2022 में सगाई की थी। शनिवार को कृष्णा और वेदांत की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था । कृष्णा और वेदांत ने पैपराजी को खुशी- खुशी पोज दिए।

 

 



ये भी पढ़ें- 
दुल्हन बनने जा रही विक्रम भट्ट की बेटी, जानें कब-कहां होगी शादी, कौन है होने वाला दूल्हा

27 साल बाद भारत में होगा Miss World 2023, इतने देश की कंटेस्टेंट लेंगी हिस्सा, जल्द होगी फाइनल डेट की घोषणा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
बांध ली काली पगड़ी, क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा?
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे