अनीसा ने कहा था, 'हैवी ज्वैलरी, हाई हील्स और आईलैशेज लगाकर अगर यदि हम फैशन दिखा सकते हैं तो साउथ एशियन डिजाइनर की गई ड्रेस को पहनकर अपनी खुशी क्यों नहीं जाहिर कर सकते । फैशन का भी तो यही थीम है, जिसमें देश-विदेश के डिजाइनर्स एक जहग जुटकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।