पाकिस्तान की इस मॉडल की पूरी दुनिया में हैं चर्चे, New York Fashion Week में पहना था इंडियन डिजाइनर का लहंगा

एंटरटेनमेंट डेस्क: पाकिस्तानी मॉडल, सिंगर, एक्ट्रेस अनीसा शेख अपनी फैशन स्टाइल की वजह दुनियाभर में फेमस हैं। न्यूयॉर्क फैशन वीक में उन्होंने इंडियन डिजाइनर का लहंगा पहना था । उन्होंने भारत का बना लहंगा क्यों पहना, इस सवाल का दिलचस्प जवाब दिया था।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 30, 2023 4:51 AM IST

18

अनीसा शेख मिस ग्रैंड पाकिस्तान 2022 का खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क फैशन वीक में पाकिस्तान को रिप्रजेंट किया था।

28

नवंबर 2022 में अनीशा ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में भारतीय डिजाइनर का लहंगा पहनकर सुर्खियां बटोरी थी। वहीं हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपनी शादी में लाहौर का लहंगा पहना था। ऐसे में लहंगा पर चर्चाएं जारी हैं।

38

अनीसा शेख ने एक भारतीय द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था । मीडिया ने जब उनसे इसकी वजह पूछी तो अनीसा ने बेहद खूबसूरती से इसका जवाब दिया था।

48

अनीसा ने कहा था, 'हैवी ज्वैलरी, हाई हील्स और आईलैशेज लगाकर अगर यदि हम फैशन दिखा सकते हैं तो साउथ एशियन डिजाइनर की गई ड्रेस को पहनकर अपनी खुशी क्यों नहीं जाहिर कर सकते । फैशन का भी तो यही थीम है, जिसमें देश-विदेश के डिजाइनर्स एक जहग जुटकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।

58

एक्ट्रेस इस बात पर यकीन करती हैं कि किसी को इज्जत देकर आप बिगड़े रिश्तों को दुरुस्त कर सकते हैं। दुश्मनी खत्म करके लाइफ को बेहतर तरीके से जिया जा सकता है।

68

अनीसा शेख की परवरिश पाकिस्तान के साथ अमेरिकन कल्चर में भी हुई है।

78

पाकिस्तानी-अमेरिकन एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल अनीसा शेख यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में इकोनॉमिक्स, कम्यूनिकेशन्स की स्टडी कर रही हैं।

88

बेहद खूबसूरत अनीशा ने अपने हुस्न से और अदाओं से दुनिया भर में पहचान बना चुकी हैं। उनका  लेटेस्ट फोटोशूट फैंस को बहुत पसंद आय़ा है। जिसपर यूजर्स जमकर कॉमेन्ट कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos