Mission: Impossible & Star Trek एक्टर टॉम ट्रूप का निधन, जानें वजह

Published : Jul 21, 2025, 11:51 AM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 12:17 PM IST
 Tom Troupe Dies At 97

सार

97 साल के सीनियर एक्टर टॉम ट्रूप का निधन हो गया है। उन्होंने ब्रॉडवे, 'मिशन: इम्पॉसिबल', 'स्टार ट्रेक' समेत 75 से ज्यादा टीवी शो में काम किया है। सहयोगियों ने इसे नेचुरल डेथ बताया है। 

Mission Impossible Actor Tom Troupe Died: टॉम ट्रूप का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे ब्रॉडवे प्रोडक्शन ( Broadway Production ) के अहम मेंबर थे, यहां अपने काम और 75 से ज़्यादा टेलीविज़न शो में डिफरेंट किरदार के लिए तारीफें बटोर चुके थे। ट्रूप ने 'स्टार ट्रेक', 'मिशन: इम्पॉसिबल', 'फ्रेज़ियर' और 'चीयर्स' जैसी बेहद पॉप्युलर सीरीज़ में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।

60 सालों तक एक्टिंग फील्ड में रहे एक्टिव

बीते छह दशकों के करियर में मंच और छोटे पर्दे, दोनों जगहों पर उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। टॉम ट्रूप ने बेवर्ली हिल्स स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके हैंडलर, हरलान बोल और कई मीडिया आउटलेट्स ने इस खबर को कंफर्म किया है। सीनियर एक्टर के निधन को उनके सहयोगियों ने नेचुरल डेथ बताया है।

कोरिया के साथ वॉर में भी दिखाया साहस

15 जुलाई, 1928 को मिसौरी के कैनसस सिटी में जन्मे ट्रूप ने 1940 के दशक में न्यूयॉर्क शहर जाने से पहले स्थानीय थिएटर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने हर्बर्ट बर्गॉफ स्टूडियो ( Herbert Berghof Studio ) में उता हेगन ( Uta Hagen ) जैसे दिग्गज के साथ एक्टिंग की बीरीकियों को सीखा। ट्रूप ने कोरियाई युद्ध में भी अपनी सेवाएं दी थी। यहां अदम्य साहस के लिए उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया था।

टॉम ट्रूप के बेहद पॉप्युलर शो

ट्रूप ने 1957 में "द डायरी ऑफ़ ऐनी फ्रैंक" से ब्रॉडवे पर अपनी शुरुआत करने बाद वे साल 1958 में लॉस एंजिल्स चले गए, जहां से उनकी हॉलीवुड जर्नी शुरू हुई। इन सालों में, वे "द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट", "चिप्स", "कैग्नी एंड लेसी", "ईआर", "नॉट्स लैंडिंग" और "मर्डर, शी रोट" जैसे बेहद पॉप्युलर टीवी शो में दिखाई दिए। बड़े पर्दे पर, वे "केलीज़ हीरोज़", "द डेविल्स ब्रिगेड", "समर स्कूल" और "माई ओन प्राइवेट इडाहो" जैसी फिल्मों में रिवर फीनिक्स और कीनू रीव्स के साथ भी नज़र आए।

पत्नी कैरोल कुक भी एक्टिंग में माहिर

ट्रूप को थिएटर करना भी बहुत पसंद था। ज्यादातर ड्रामा में उनकी 60 साल की पत्नी कैरोल कुक भी किसी ना किसी किरदार में होती थीं, उनका साल 2023 में निधन हो गया था। ये दोनों "द लायन इन विंटर", "फादर्स डे" और "द जिन गेम" जैसे नाटकों का हिस्सा थे। इस कपल को 2002 में करियर अचीवमेंट के लिए थिएटर ओवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। वे यह सम्मान पाने वाले पहले मैरिड कपल थे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह