
Emiway Bantai Stunt Accident : रैपर और सिंगर एमीवे बंटाई अपने न्यू सॉन्ग "दुबई कंपनी" ( Dubai Company ) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह इस गाने के वीडियो और टीज़र शेयर कर रहे हैं। वहीं इसकी शूटिंग का एक वीडियो सामने आया है वो बेहद डराने वाला है।
एमिवे ने अपने यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह शारजाह की सड़कों पर एक टोयोटा एसयूवी में रेस लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जैसे ही कार का ड्राइवर खाली सड़क पर कार लेकर पहुंचता है। रैपर लेफ्ट साइड की विंडो से बाहर निकल आते हैं। अचानक एक कॉर्नर पर कार थोड़ी लड़खड़ाती है और एमिवे खिड़की से बाहर उछलकर गिर जाते हैं। वे इस हादसे में सिर के बल गिर जाते हैं।
रैपर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "स्टंट गॉन रॉन्ग (डे टू डे विद एमिवे) एपिसोड 3, पूरा एपिसोड अब मेरे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।"
इस वीडियो ने उनके प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया है। एक फैन ने लिखा, "ओह ये तो सही में हुआ कि इस बेहतरीन वीडियो के पीछे स्टंट करते समय वह गिर गए, बहुत मेहनत की है, लेकिन उन्होंने यह हमारे लिए किया और हां, अल हमदुल्लाह, वह सेफ हैं, अब हमारी बारी है कि हम अपना प्यार और सपोर्ट दिखाएं।"
एमिवे का असली नाम मुहम्मद बिलाल शेख है। वे भारत में हिप-हॉप के सबसे पॉप्युलर स्टार में शामिल किए जाते हैं। बेंगलुरु में जन्म लेने के बाद उन्होंने मुंबई में आशियाना बनाया। सिंगर ने साल 2013 में इंग्लिश रैप सॉन्ग "ग्लिंट लॉक" से अपनी शुरुआत की थी। कथित तौर पर अपने पिता की सलाह पर, उन्होंने हिंदी रैप सॉन्ग पर फोकस किया। साल 2014 में उन्होंने "और बंटाई" से सुर्खियां बटोरी थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।