
Priyanka Chopra Liked Urfi Javed Video : बेबाक फ़ैशन सेंस के लिए फेमस सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अब बॉलीवुड सेलेब्रिटी की भी फेवरेट बनती जा रही है। एक समय ऐसा था जब उर्फी को हर जगह क्रिटिसाइज किया जाता था। एयरपोर्ट पर एक शख्स, जिसने उनके पहनावे को क्रिटिसाइज किया था। उस दौरान उर्फी अपनी पसंद का बचाव करते हुए सामने वाले शख्स को झाड़ दिया था। अब यही वीडियो फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे प्रियंका चोपड़ा ने पसंद किया है।
ये वीडियो साल 2023 का है, उर्फी ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि वह मुंबई में एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय एक आदमी के साथ बहस कर रही है। इसमें एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “भारत में ऐसे आउटफिट पहनने की परमिशन नहीं है। भारत का नाम ख़राब कर रही हो।” जिसके बाद उर्फी ने जवाब दिया, "आपके बाप का क्या जा रहा है? जाओ अपना काम करो ।
ये शख्स एक बार फिर अपनी बात दोहराता है, तो ऊर्फी अपना आपा खो देती है और पलटवार करते हुए कहती है, “तेरी बेटी हूं? जा ना अपना काम कर।” यह थ्रोबैक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग उर्फी की फैशन च्वाइस और कॉन्फीडेंस की तारीफ़ कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक पेज पर शेयर इस वीडियो को प्रियंका चोपड़ा ने भी लाइक किया है।