Harry Potter एक्ट्रेस पर लगा लाखों का जुर्माना, इस काम करने पर लगी पाबंदी?

Published : Jul 16, 2025, 11:07 PM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 11:32 PM IST
emma watson

सार

हैरी पॉटर स्टार  एम्मा वॉटसन पर तेज गति से गाड़ी चलाने पर 6 महीने का ड्राइविंग बैन लगा दिया गया है। उनपर  1.20 लाख रुपए  का जुर्माना भी लगाया गया। उनके लाइसेंस पर इससे पहले से 9 पेनल्टी लग चुकी हैं। 

Actress Emma Watson Banned driving for 6 months : एक्ट्रेस एम्मा वॉटसन को 30 मील प्रति घंटे की स्पी़ड लिमिट वाले एरिया में 38 मील प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने के बाद छह महीने के लिए कार चलाने पर बैन कर दिया गया है। हैरी पॉटर स्टार पर 16 जुलाई को एक अदालती सुनवाई के दौरान £1,044 (लगभग ₹1.20 लाख) का जुर्माना भी लगाया गया। इससे पहले ही उनके लाइसेंस पर नौ पेनल्टी पॉइंट थे।

एम्मा वॉटसन से वसूला गया जुर्माना

 एम्मा वॉटसन पर कथित तौर पर कानूनी सीमा से अधिक गति से गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने के बाद छह महीने का ड्राइविंग प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला बुधवार (16 जुलाई) को इंग्लैंड के वायकोम्ब स्थित हाई वायकोम्ब मजिस्ट्रेट कोर्ट में थोड़ी देर चली   सुनवाई के दौरान आया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हैरी पॉटर स्टार पर £1,044 ($1,396, लगभग 1.20 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है।


कोर्ट में हाजिर नहीं हुई एम्मा वॉटसन

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 वर्षीय एक्ट्रेस को जुलाई 2024 में हाई स्पीड से  कार ड्राइविंग चलाते हुए अरेस्ट किया गया था। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब एम्मा को रश ड्राइविंग के लिए जुर्माना लगाया गया हो। उनके लाइसेंस पर पहले से ही नौ पेनल्टी पॉइंट थे। कथित तौर पर, एम्मा 5 मिनट की अदालती सुनवाई में शामिल नहीं हुईं, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में सज़ा को कंफर्म किया गया।

 

एम्मा वॉटसन की लेटेस्ट पोस्ट -

 

एक्ट्रेस एम्मा वॉटसन पर ये कार्रवाई इशारा करती है कि  यहां सेेलब्रिटी होने से कोई फायदा नहीं है । उन्हें भी आम आपराधियों की तरह ट्रीट किया गया। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह