इतने बुरे हाल में मिली नसीरुद्दीन शाह की ये एक्ट्रेस, पहचान पाना होगा मुश्किल

Published : Jul 16, 2025, 05:01 PM IST
Naseeruddin Shah co actress sumi har choudhury

सार

अभिनेत्री सुमी हर चौधरी 14 जुलाई को प. बंगाल में बेसहारा मिलीं। इस दौरान उन्होंने बाद में खुद को अभिनेत्री बताया। पुलिस ने उन्हें शेल्टर होम भेज दिया है। इस दौरान पुलिस उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

Sumi Har Choudhury Wandering : नसीरुद्दीन शाह, परमब्रत चट्टोपाध्याय और अन्य एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं बंगाली अभिनेत्री सुमी हर चौधरी 14 जुलाई को पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान इलाके में बुरे हाल में मिलीं। उन्हें अमिला बाजार के पास सड़क किनारे देखा गया और स्थानीय लोग उन्हें तब तक पहचान नहीं पाए जब तक उन्होंने खुद नहीं बताया कि वो एक एक्ट्रेस हैं।

जानिए अब कहां हैं सुमी ?

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सुमी ब्लैक शर्ट और शॉर्ट्स पहने सड़क पर बुरे हाल में घूम रही थीं। उनके पास एक कागज भी था, जिस पर वो कुछ लिखती दिख रही थीं। खास बात तो यह थी कि उस समय वो टूटी-फूटी अंग्रेजी और बंगाली में बात कर रही थीं। उस दौरान जब खंडघोष के स्थानीय लोगों ने उन्हें मदद के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि मैं सुमी हर चौधरी हूं और मैं एक एक्ट्रेस हूं।' हालांकि शुरू में लोगों ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया, लेकिन कुछ लोगों ने इंटरनेट पर उसे सर्च किया तो उन्हें पता चला कि वो वाकई एक एक्ट्रेस हैं।

इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, लेकिन जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो वो अजीब तरीके से जवाब दे रही थीं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पहले बताया कि वो कोलकाता की रहने वाली हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर बोलपुर कर लिया। फिलहाल उन्हें एक आश्रय गृह में भेज दिया गया है। वहीं पुलिस उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उनके दोस्तों और रिश्तेदारों का पता नहीं चल पाया है।

कौन हैं सुमी हर चौधरी

सुमी हर चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई पॉपुलर बंगाली फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में काम कर चुकी हैं, जैसे द्वितीयो पुरुष भी शामिल है, जिसमें परमबता चटर्जी, रवितोब्रोतो मुखर्जी, अनिरबन भट्टाचार्य और राइमा सेन ने लीड रोल निभाया था। वहीं इसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया था। वहीं वो खासी कथा: ए गोट सागा में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें नसीरुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा, सुमी ने रूपसागोरे मोनेर मानुष और तुमी आशे पाशे थकले जैसे दैनिक धारावाहिकों में भी अभिनय किया।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 से 23 जनवरी को भिड़ेंगी ये 18 फ़िल्में, इनमें 2 ब्लॉकबस्टर फिर से हो रहीं रिलीज!
2026 में पहली बार बनेंगी बॉलीवुड और साउथ की ये 6 जोड़ियां, लगाएंगी रोमांस से हॉरर तक का तड़का!