India Couture Week 2025: कब होगा शुरू,14 टॉप डिजाइनर करेंगे शिरकत

Published : Jul 16, 2025, 03:26 PM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 04:13 PM IST
designer rahul mishra

सार

राहुल मिश्रा अपनी शानदार कलात्मक डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। एक शोकेस के साथ India Couture Week 2025 के 18वें वर्जन की शुरुआत करेंगे। इस फैशन शो में मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार जैसे डिजाइनर भी अपने  डिजाइन पेश करेंगे। 

India Couture Week 2025 : फैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) ने बुधवार को ऐलान किया है कि मशहूर डिज़ाइनर राहुल मिश्रा इंडिया कॉउचर वीक (HICW) 2025 के 18वें वर्जन की ओपनिंग करेंगे। ये पॉप्युलर और Prestigious फैशन शो हुंडई इंडिया द्वारा रिलायंस ब्रांड्स के सपोर्ट से आयोजित किया जा रहा है। ये 23 जुलाई से 30 जुलाई तक दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित किया जाएगा।
 

कब और कहां शुरु होगा इंडिया काउचर शो

इंडिया कॉउचर वीक 2025 इस जुलाई में अपने 18वें वर्जन के साथ वापसी कर रह है। यह फैशन फेस्टीवल 23 जुलाई से 30 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसमें मनीष मल्होत्रा के अलावा तरुण तहिलियानी और रितु कुमार ( Manish Malhotra, Tarun Tahiliani, Ritu Kumar ) सहित 14 टॉप भारतीय डिज़ाइनर शामिल होंगे। राहुल मिश्रा अपनी शानदार कलात्मक डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। एक शोकेस के साथ 18वें वर्जन की शुरुआत करेंगे।


डिजाइनर ने शेयर की जानकारी- 
 

 

भारत के ये टॉप डिजाइनर करेंगे रैंप वॉक 
2025 वर्जन के लिए रोहित बल, जे जे वलाया, मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार, ताहिलियानी, अमित अग्रवाल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, मिश्रा, शांतनु और निखिल, सुनीत वर्मा, रिमज़िम दादू, जयंती रेड्डी, रोज़ रूम बाय ईशा जजोदिया और आयशा राव शामिल जैसे बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

 

 

फैशन के चाहनेवालों के लिए ये एक महाकुंभ की तरह है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर डिजाइनर के फैंस ने अपना एक्साइटमेंट जताया है।  वेे बेसब्री से इस इस शो का इंतजार कर रहे हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह