'मंडला मर्डर्स के साथ वाणी कपूर का डिजिटल डेब्यू: निर्देशक गोपी पुथरन के साथ काम करने का शेयर किया एक्सपीरियंस

Published : Jul 15, 2025, 04:44 PM IST
Vani Kapoor speak on working with netflix Mandala Murders director Gopi Puthran

सार

वाणी कपूर नेटफ्लिक्स की 'मंडला मर्डर्स' से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर में वे एक अनोखे किरदार में नजर आएंगी। 25 जुलाई को होगा 'मंडला मर्डर्स' का प्रीमियर।

नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित माइथोलॉजिकल-क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का प्रीमियर 25 जुलाई को होने जा रहा है। यह सीरीज़ न केवल अपनी अनूठी शैली के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि इसके साथ वाणी कपूर डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।

यह शो वाणी के लिए इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इसमें वह पहली बार प्रसिद्ध निर्देशक गोपी पुथरन के साथ काम कर रही हैं, जिनके निर्देशन में बनी 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा है।

वाणी कपूर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा,"गोपी सर के साथ 'मंडला मर्डर्स' में काम करना एक मास्टर क्लास जैसा है। वह जिस तरह से यथार्थवाद और मनोवैज्ञानिक गहराई को एक साथ पिरोते हैं, वह हर दृश्य को एक बहुपरतीय अनुभव बना देता है। उनके साथ काम करना सिर्फ प्रेरणादायक नहीं बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो क्राइम थ्रिलर की परिभाषा ही बदल देती है।"

उन्होंने आगे कहा,"गोपी सर की सबसे खास बात है उनकी प्रामाणिकता के प्रति प्रतिबद्धता। वह हर कलाकार से यह अपेक्षा करते हैं कि वह अपने किरदार की अदृश्य परतों को तलाशे। यह प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उससे भी ज्यादा संतोषजनक। उनके साथ यह रचनात्मक यात्रा मेरे लिए एक सौभाग्य है और व्यक्तिगत रूप से बेहद परिवर्तनकारी रही है।"

'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की संयुक्त साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है, जिसका आगाज़ वर्ष 2023 में आई हिट सीरीज़ ‘द रेलवे मेन’ से हुआ था।

इस सीरीज़ में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, और श्रिया पिलगांवकर जैसे दमदार कलाकार भी रहस्यमयी किरदारों में दिखाई देंगे।

गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ मिथकीय प्रतीकों, गहन मनोविज्ञान, और अपराध की परतों से बुनी गई एक नई शैली की शुरुआत मानी जा रही है। मनन रावत इस शो के सह-निर्देशक हैं और इसका निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Vs The Raja Saab: रणवीर सिंह की फिल्म ने फिर भरी उड़ान, प्रभास की मूवी 10वें दिन ही ढेर
Border 2 से 23 जनवरी को भिड़ेंगी ये 18 फ़िल्में, इनमें 2 ब्लॉकबस्टर फिर से हो रहीं रिलीज!