
Rahul Fazilpuria and Politics: हरियाणवी और बालीवुड के फेमस सिंगर राहुल फाज़िलपुरिया बॉलीवुड और हरियाणवी गानों का एक जाना पहचाना नाम है। हालांकि, युवाओं में अपनी खासी पहचान रखने वाले राहुल फाज़िलपुरिया ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है। हरियाणा के प्रमुख राजनैतिक दल जननायक जनता पार्टी ने देश की सबसे चर्चित सीट गुरुग्राम से उनको प्रत्याशी भी बनाया था। फाज़िलपुरिया को जेजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में गुरुग्राम से अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। यह सीट देश की सबसे हाई-प्रोफाइल संसदीय सीटों में से एक मानी जाती है।
बीते लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम संसदीय सीट से दुष्यंत चौटाला के अगुवाई वाली जेजेपी ने रैपर व हरियाणवी सिंगर राहुल फाज़िलपुरिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। इस सीट पर बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता और नेता राजबब्बर को अपना प्रत्याशी घोषित किया। हालांकि, फाज़िलपुरिया चुनाव नहीं जीते लेकिन चर्चा में खूब रहे। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह 808336 वोट पाए तो राजबब्बर को 733257 वोट मिले। तीसरे नंबर पर राहुल फाज़िलपुरिया रहे। उनको 13278 वोट मिले थे।
राहुल फाज़िलपुरिया ने बालीवुड फिल्म कपूर एंड संस में लड़की ब्यूटीफुल गाने को गाकर खास पहचान बनायी। वह कई हिंदी फिल्मों के गाने गा चुके हैं। इसके अलावा वह हरियाणवी गाना भी काफी गाए हैं। लाला लोरी, 32 बोर, जिम्मी चू, मिलियन डॉल्र, टू मेनी गर्ल, हरियाणा रोडवेज सहित कई गाने गाकर चर्चा बटोर चुके हैं। फाज़िलपुरिया भारत ही नहीं यूके और कनाडा में भी लोकप्रिय हैं। वह अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। कई लग्जरी कारों का जखीरा इनके पास है।
राहुल फाज़िलपुरिया और यूट्यूबर एल्विश यादव, नोएडा के फेमस कोबरा कांड में भी चर्चा में आए थे। 2023 के कोबरा कांड में मुख्य रूप से एल्विश यादव पर आरोप लगे थे। उसी समय फाज़िलपुरिया का एल्विश यादव के साथ एक गाना आया था। इस म्यूजिक वीडियो में दो कोबरा सांप दिखे। हालांकि, फाज़िलपुरिया ने सफाई दी थी कि सांपों का इस्तेमाल केवल म्यूजिक वीडियो में किया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।