10 की उम्र में प्राइवेट पार्ट का वो जख्म, जो आज भी नहीं भूलता यह एक्टर

Published : Feb 11, 2025, 01:49 PM IST
10 की उम्र में प्राइवेट पार्ट का वो जख्म, जो आज भी नहीं भूलता यह एक्टर

सार

हॉलीवुड स्टार अल पचीनो ने अपनी किताब में बचपन के एक दर्दनाक हादसे का ज़िक्र किया है. दस साल की उम्र में हुए इस हादसे ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया, जिसका दर्द आज भी उनके मन में है.

हॉलीवुड स्टार गॉडफादर (Hollywood star Godfather) के नाम से मशहूर अल पचीनो (actor Al Pacino) 84 साल की उम्र में भी एक्टिंग कर रहे हैं. स्कारफेस और गॉडफादर फिल्मों से फेमस हुए अल पचीनो सिर्फ़ हॉलीवुड ही नहीं, पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. दुनियाभर में लोगों का प्यार पाने वाले अल पचीनो बचपन की एक घटना को आज तक नहीं भूले हैं. उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि शरीर का ज़ख्म तो भर गया, लेकिन मन का ज़ख्म आज भी है.

अल पचीनो ने अपनी किताब 'Sonny Boy' में अपने प्राइवेट पार्ट में लगी चोट के बारे में लिखा है. वे कहते हैं कि उन दिनों को मैं कभी नहीं भूल सकता. हॉलीवुड में आने से पहले ही अल पचीनो एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे. गनीमत रही कि उनकी चोट हमेशा के लिए नहीं रही. लेकिन वो दिन आज भी उनके मन में एक दर्द की तरह हैं. दस साल की उम्र में हुए इस खतरनाक हादसे के बारे में अल पचीनो ने अपनी किताब में लिखा है. बारिश के मौसम में एक दिन पतली लोहे की रॉड पर डांस करते हुए उनका पैर फिसल गया. गिरते हुए वो रॉड उनके प्राइवेट पार्ट में चुभ गई.

उन दिनों को याद करके मुझे आज भी डर लगता है. वो बहुत ही शर्मिंदगी भरा दिन था. मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूँ कि कुछ ही दिनों में मेरा ज़ख्म भर गया. ये चोट हमेशा के लिए नहीं रही, ऐसा अल पचीनो ने लिखा है. मुझे कुछ दिन बिस्तर पर बिताने पड़े. मेरी दादी, माँ और चाची मेरा ध्यान रखती थीं, ऐसा अल पचीनो ने बताया है. अपनी किताब में अल पचीनो ने अपनी ज़िंदगी के कई राज़ खोले हैं. 

अमेरिकी एक्टर और डायरेक्टर अल पचीनो का जन्म 25 अप्रैल 1940 को हुआ था. अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अल पचीनो ने लोगों का दिल जीता है. शुरुआत में हॉलीवुड में जगह बनाने के लिए अल पचीनो को काफी संघर्ष करना पड़ा. खाने और सोने की जगह न होने से उन्हें काफी परेशानी हुई. 1972 में आई फिल्म 'गॉडफादर' ने उनके करियर को एक नई दिशा दी. अल पचीनो की कुल संपत्ति 120 मिलियन डॉलर आंकी गई है. एक्टिंग और प्रोडक्शन के अलावा उन्होंने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है. विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप और वॉइस ओवर से उन्होंने अच्छी कमाई की है.

'द गॉडफादर' फिल्म के लिए उन्हें 35,000 डॉलर मिले थे. 'द गॉडफादर: पार्ट II' में उनकी फीस 500,000 डॉलर हो गई. 2019 में आई उनकी फिल्म 'द आयरिशमैन' ने 20 मिलियन डॉलर कमाए. उन्हें एकेडमी अवॉर्ड, दो टोनी अवॉर्ड और दो प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार मिले हैं. 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत