
Crass remarks in India’s Got Latent: विवादास्पद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कामेडियन समय रैना व अन्य टीम मेंबर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अश्लील और अमर्यादित कमेंट का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कई दर्ज कर लिए गए हैं। मुंबई पुलिस के बाद अब असम पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia), कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) और अन्य प्रभावशाली लोगों के खिलाफ YouTube शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India’s Got Latent) में कथित रूप से अश्लीलता फैलाने और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर जानकारी दी कि गुवाहाटी पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। FIR में आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani), जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makheja) के नाम भी शामिल किए गए हैं।
अश्लील कमेंट वाले वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने सोमवार को खार इलाका में शो के सेट पर रेड किया और शिकायतों की जांच की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि YouTube पर ग्लोबल स्ट्रीमिंग के दौरान शो में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स पर अश्लील टिप्पणियां की गईं जिसे गंभीर अपराध मानते हुए महाराष्ट्र महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) और अन्य आरोपितों ने हंसते हुए महिलाओं के बारे में अश्लील चुटकुले और बातचीत में लिप्त रहे। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी यूट्यूबर्स और प्रोग्राम की निंदा की जा रही है।
शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India’s Got Latent) में कथित तौर पर यूट्यूब इंफ्लुएंसर्स ने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और यौन रूप से स्पष्ट चर्चा की, जिससे विवाद खड़ा हो गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरह की अश्लील सामग्री से न केवल समाज में गलत संदेश जाता है, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अनुचित कंटेंट को बढ़ावा मिलता है।
यह भी पढ़ें:
India's Got Latent show: रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर विवाद, राजनैतिक दलों ने क्या कहा?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।