अपने पेरेंट्स को S*X करता.. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर मचा बवाल!

Published : Feb 10, 2025, 08:24 AM IST
ranveer allahbadia statement create controversy

सार

बीयरबाइसेप्स वाले रणवीर अल्लाहबादिया एक शो में पूछे गए सवाल पर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Controversy On Beerbiceps Ranveer Allahbadia Statement. यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia), जो अपने बीयरबाइसेप्स (BeerBiceps) चैनल के लिए जाने जाते है, एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, रणवीर कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया है, जिसकी वजह से बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर उनको जमकर क्रिटिसाइज किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोग उनपर कार्रवाई तक करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि शो में रणवीर ने एक ऐसा सवाल किया, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक और अश्लील बताया। इसका वीडियो भी वायरल और लोग कमेंट्स कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

क्या बोल गए रणवीर अल्लाहबादिया

रणवीर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल किया जिससे बवाल मच गया है। उन्होंने पूछा- "क्या आप अपने पेरेंट्स को जिंदगीभर हर दिन सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।" इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसपर कई यूजर्स कमेंट्स के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। ऑडियो स्टोरीटेलर और राइटर नीलेश मिश्रा ने प्रीवेंटेड क्रिएटर बताया, जो हमारे देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को शेप देते हैं। उन्होंने लिखा- "इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है, स्टेज पर मौजूद लोगों में जिम्मेदारी की कोई भावना ही नहीं है, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ कि डेस्क पर मौजूद चार लोगों और दर्शकों में से कई लोगों ने इस सवाल पर जश्न मनाया और खूब ठहाके लगाए।"

लोग निकाल रहे रणवीर अल्लाहबादिया पर भड़ास

रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर लोग भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा- ये उन बच्चों और युवाओं पर गलत प्रभाव डालेगा जो इसे देखेंगे। एक अन्य ने लिखा- ये मिस्टर इलाहबादिया की ओर से बेहद बेवकूफी भरी बात थी। जिसे मजाकिया माना जाता है वह इन दिनों वाकई में अश्लील हो गया है। एक ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति में ऐसे चेहरे लाने पर शर्म आनी चाहिए। समय रैना, कंटेंट क्रिएटर्स तन्मय भट्ट, भुवन बाम और कामिया जानी के साथ हाल ही में गेम शो में दिखाई दिए थे। हालांकि, रणवीर ने इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर फिलहाल कोई कमेंट नहीं किया है। वहीं, आपको बता दें कि ये यह पहली बार नहीं है जब मिस्टर रैना का यूट्यूब रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट सुर्खियों में रहा। पिछले हफ्ते, कुत्ते के मीट पर कमेंट को लेकर अरुणाचल प्रदेश की एक प्रतियोगी के खिलाफ कथित तौर पर मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें....

इश्क हुआ..पर.. दिल लगाकर भी इन 8 CELEBS को नहीं मिला पार्टनर

वो शर्त, जिसपर टिकी थी अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, क्या हुआ था 24 साल पहले

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह