इश्क हुआ..पर.. दिल लगाकर भी इन 8 CELEBS को नहीं मिला पार्टनर
Hindi

इश्क हुआ..पर.. दिल लगाकर भी इन 8 CELEBS को नहीं मिला पार्टनर

1. नगमा
Hindi

1. नगमा

50 साल की नगमा अभी भी कुंवारी हैं। नगमा का अफेयर रवि किशन, सौरभ गांगुली सहित अन्य ने रहा है, लेकिन रिश्ता किसी के साथ भी मंजिल तक नहीं पहुंचा।

Image credits: instagram
2. सलमान खान
Hindi

2. सलमान खान

59 साल के सलमान खान का अफेयर संगीता बिजलानी, सोमी अली, कैटरीना कैफ सहित कई हीरोइनों के साथ रहा, लेकिन वे आज भी कुंवारे हैं।

Image credits: instagram
3. तब्बू
Hindi

3. तब्बू

53 साल की तब्बू का अफेयर नागार्जुन, संजय कपूर सहित के साथ रहा। लेकिन तब्बू के प्यार को मंजिल अभी तक नहीं मिल पाई हैं। वे अभी भी कुंवारी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. सुष्मिता सेन

49 साल की सुष्मिता सेन के अफेयर्स के किस्से कम नहीं है। उनका अफेयर रणदीप हुड्डा, विक्रम भट्ट, इम्तियाज खत्री, मुदस्सर अजीज सहित कईयों के साथ रहा है। सुष्मिता अभी भी कुंवारी ही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. अमीषा पटेल

49 साल की अमीषा पटेल का अफेयर डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ लंबा चला। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो गया। अमीषा अभी भी कुंवारी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. तुषार कपूर

48 साल के तुषार कपूर का नाम करीना कपूर, ईशा देओल सहित अन्य एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। हालांकि, वे अभी तक कुंवारे है। वे सरोगेसी से एक बेटे के पिता बने हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. उदय चोपड़ा

52 साल के उदय चोपड़ा अभी भी कुंवारे हैं। उनके अफेयर नरगिस फखरी और तनीषा मल्होत्रा से चला, लेकिन रिश्ता किसी के साथ भी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया।

Image credits: instagram
Hindi

8. शमिता शेट्टी

46 साल की शमिता शेट्टी आज भी कुंवारी हैं। उनका अफेयर राकेश बापट, आफताब शिवदासानी, हरमन बावेजा सहित अन्य से रही, लेकिन किसी के साथ भी रिश्ता नहीं जुड़ा पाया।

Image credits: instagram

अक्षय कुमार की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 16 दिन में Sky Force भी हुई शामिल

वो एक्ट्रेस जिसने कराई शत्रुघ्न- अमिताभ की लड़ाई, 20 साल नहीं की बात

अक्षय कुमार की वो फिल्म, जो पाकिस्तान में हुई बैन, वजह घुमा देगी माथा!

किस उम्र में और क्यों हुआ था सलमान खान का पहला ब्रेकअप, कौन थी पहली GF