Hindi

किस उम्र में और क्यों हुआ था सलमान खान का पहला ब्रेकअप, कौन थी पहली GF

सलमान खान ने हाल ही में भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट पर ब्रेकअप से उबरने का तरीका बताया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान का पहला ब्रेकअप किस उम्र में हुआ था। जानिए पूरी डिटेल...

Hindi

सलमान खान ने बताया ब्रेकअप से निपटने का तरीका

सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट पर ब्रेकअप से उबरने का तरीका बताया है। उनकी मानें तो इसके लिए इंसान को कमरे में खूब रोना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने कई बार ब्रेकअप का सामना किया

सलमान खान अपने अफेयर्स को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। संगीता बिजलानी, सोमी अली , ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ संग उनका नाम जुड़ा और हर बार उनका रिश्ता ब्रेकअप पर ख़त्म हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान का पहला ब्रेकअप कब और किस उम्र में हुआ था?

सवाल उठता है कि इतने अफेयर्स में रह चुके सलमान खान का पहला ब्रेकअप किस उम्र में हुआ था। यह तब हुआ था, जब वे 22 या 23 साल के थे और फिल्मों में एंट्री कर चुके थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन थी सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड

सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड का नाम शाहीन जाफरी है। शाहीन अशोक कुमार की नातिन और सईद जाफरी के भाई-भाभी हामिद जाफरी और भारती की दो बेटियों जेनिव (आडवाणी) और शाहीन में से एक हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले प्यार के वक्त कितनी थी सलमान खान की उम्र?

जसीम खान की किताब 'बीइंग सलमान' के मुताबिक़, उस वक्त सलमान 19 साल के थे, जब उन्हें शाहीन से प्यार हुआ था। वे तब मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कॉलेज के बाहर घंटों शाहीन का इंतजार करते थे सलमान खान

शाहीन भी सेंट जेवियर कॉलेज में पढ़ रही थीं। सलमान की लाल रंग की स्पोर्ट कार अक्सर घंटों तक कॉलेज के बाहर खड़ी दिखती थी, क्योंकि वे शाहीन के दीदार के लिए वहां इंतजार किया करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान के घरवालों को भी बेहद पसंद थीं शाहीन

शाहीन सलमान खान के घरवालों को भी बेहद पसंद थीं और वे उनके और सलमान के रिश्ते को शादी में तब्दील करना चाहते थे। लेकिन अचानक सलमान ने उनसे रिश्ता तोड़ सबको चौंका दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

क्यों टूटा था सलमान खान-शाहीन जाफरी का रिश्ता

बताया जाता है कि जब सलमान फिल्मों में आए तो 1988 में उनकी जिंदगी में संगीता बिजलानी आईं और शाहीन संग उनके रास्ते अलग हो गए। दोनों तीन साल एक-दूसरे के रिश्ते में रहे थे।

Image credits: Social Media

वो एक्टर है सबका बाप ! Rajamouli ने जब Hrithik Roshan का उड़ाया माखौल

पिता से किन बातों पर Salman Khan का पंगा,किस बात पर टोकते हैं सलीम खान

Salman Khan ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानें किस एक्टर के लिए बने देवदूत ?

SRK-सलमान को टक्कर देने वाला वो हीरो आखिर कैसे हुआ तबाह, कहां हुई चूक