वो एक्टर है सबका बाप ! Rajamouli ने जब Hrithik Roshan का उड़ाया माखौल
Bollywood Feb 09 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
बेहद टेलेंटेड हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार है। फिटनेस, एक्टिंग, फाइटिंग, डांसिंग सिनेमा की हर फील्ड में वे महारत रखते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
धूम 2 ने राजामौली को किया इंस्पायर
ऋतिक रोशन ने धूम 2 में अपने स्टाइल से दर्शकों को प्रभावित किया था। इस मूवी से साउथ के ग्रेट शो मैन एसएस रामामौली भी प्रभावित थे।
Image credits: instagram
Hindi
राजामौली का वायरल वीडियो
राजामौली का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऋतिक रोशन स्टारर धूम 2 पर बात करते दिख रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
साउथ क्यों नहीं बना सकता बेस्ट मूवी
राजामौली ने कहा, "जब धूम 2 दो साल पहले रिलीज हुई थी, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या केवल बॉलीवुड ही ऐसी क्वालिटी फिल्में बना सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
साउथ मूवी बिल्ला का दिया उदाहरण
राजामौली ने इसी वीडियो में कहा कि, क्या हमारे पास ऋतिक रोशन जैसे हीरो नहीं हैं ? मैंने अभी बिल्ला के गाने, पोस्टर और ट्रेलर देखा है।
Image credits: Getty
Hindi
प्रभास को बताया ऋतिक से बेस्ट
राजामौली ने आगे कहा कि, मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं। ऋतिक रोशन हमारे प्रभास के सामने कुछ भी नहीं हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
राजामौली ने साउथ डायरेक्टर को दिया क्रेडिट
राजामौली ने तेलुगु सिनेमा को हॉलीवुड लेवल पर ले जाने के लिए मेहर रमेश ( डायरेक्टर ) को थैंक्स भी कहा था।
Image credits: Getty
Hindi
राजामौली ने बताया पुराना वीडियो
एसएस राजामौली ने वीडियो सामने आने के बाद इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ये बहुत पुरानी बात है। मुझे लगता है कि यह लगभग 15-16 साल पहले की बात है।
Image credits: Getty
Hindi
राजामौली ने मानी अपनी गलती
राजामौली ने इस बात को स्वीकार किया कि, हां, मेरे शब्दों का सिलेक्शन अच्छा नहीं था । मेरा इरादा कभी भी ऋतिक को कमतर दिखाने का नहीं था, मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं।