Hindi

वो एक्टर है सबका बाप ! Rajamouli ने जब Hrithik Roshan का उड़ाया माखौल

Hindi

बेहद टेलेंटेड हैं ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार है। फिटनेस, एक्टिंग, फाइटिंग, डांसिंग सिनेमा की हर फील्ड में वे महारत रखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

धूम 2 ने राजामौली को किया इंस्पायर

ऋतिक रोशन ने धूम 2 में अपने स्टाइल से दर्शकों को प्रभावित किया था। इस मूवी से साउथ के ग्रेट शो मैन एसएस रामामौली भी प्रभावित थे।

Image credits: instagram
Hindi

राजामौली का वायरल वीडियो

राजामौली का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऋतिक रोशन स्टारर धूम 2 पर बात करते दिख रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

साउथ क्यों नहीं बना सकता बेस्ट मूवी

राजामौली ने कहा, "जब धूम 2 दो साल पहले रिलीज हुई थी, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या केवल बॉलीवुड ही ऐसी क्वालिटी फिल्में बना सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

साउथ मूवी बिल्ला का दिया उदाहरण

राजामौली ने इसी वीडियो में कहा कि, क्या हमारे पास ऋतिक रोशन जैसे हीरो नहीं हैं ? मैंने अभी बिल्ला के गाने, पोस्टर और ट्रेलर देखा है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रभास को बताया ऋतिक से बेस्ट

राजामौली ने आगे कहा कि, मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं। ऋतिक रोशन हमारे प्रभास के सामने कुछ भी नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

राजामौली ने साउथ डायरेक्टर को दिया क्रेडिट

 राजामौली ने तेलुगु सिनेमा को हॉलीवुड लेवल पर ले जाने के लिए मेहर रमेश ( डायरेक्टर ) को थैंक्स भी कहा था। 

Image credits: Getty
Hindi

राजामौली ने बताया पुराना वीडियो

एसएस राजामौली ने वीडियो सामने आने के बाद इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ये बहुत पुरानी बात है। मुझे लगता है कि यह लगभग 15-16 साल पहले की बात है।

Image credits: Getty
Hindi

राजामौली ने मानी अपनी गलती

राजामौली ने इस बात को स्वीकार किया कि, हां, मेरे शब्दों का सिलेक्शन अच्छा नहीं था । मेरा इरादा कभी भी ऋतिक को कमतर दिखाने का नहीं था, मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं।

Image credits: Getty

पिता से किन बातों पर Salman Khan का पंगा,किस बात पर टोकते हैं सलीम खान

Salman Khan ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानें किस एक्टर के लिए बने देवदूत ?

SRK-सलमान को टक्कर देने वाला वो हीरो आखिर कैसे हुआ तबाह, कहां हुई चूक

3 अफेयर, 1 शादी-2 बच्चे, अब इस हाल में 80 के दशक की खूबसूरत हीरोइन