पिता से किन बातों पर Salman Khan का पंगा,किस बात पर टोकते हैं सलीम खान
Bollywood Feb 09 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
कैसा है पिता सलीम से सलमान का रिश्ता
सलमान खान ने हाल ही में भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट "डंब बिरयानी" में अपने पिता सलीम खान के साथ अपने रिलेशन पर चर्चा की है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्सनल लाइफ पर बोले सलमान
दिल से दिल की बातचीत के दौरान, सलमान ने अपनी लाइफ से जुड़े कई मुद्दों के बारे में बात की है।
Image credits: instagram
Hindi
पिता का सम्मान हर हाल में जरुरी
सलमान ने खुलासा किया, "फैमिला का एक मुखिया होता है और परिवार के मुखिया का सम्मान किया जाना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
पिता के बारे में सलमान-
सुल्तान एक्टर ने कहा कि फैमिली में कोई भी नहीं चाहेगा कि आप फेल हो, जिन लोगों से आप प्यार करते हैं, उनको असफल होता नहीं देख सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सलीम खान ने हर गलत बात पर टोका
मेरी तरह और मेरे पिता भी यही सोचते थे - 'तुम ऐसा कर रहे हो, ऐसा मत करो, तुम खराब हो जाओगे।' इसे तत्काल बदलो।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान ने सीखा अनुशासन में रहना
सलमान खान ने आगे कहा कि यदि मैं तुम्हें सलाह दूं, कि मैं अपने आप से किस तरह बात करता हूं, तो तुम मुझसे नफरत करोगे, क्योंकि मैं अपने खिलाफ बहुत सख्त हूं।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान ने किया रिमाइंड
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एपिसोड का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "मैंने एक साल पहले लड़कों से बात की थी, मुझे पता नहीं है कि उन्हें सारी सलाह याद भी है या नहीं।