सलमान खान ने अपन भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में पार्टीसिपेट किया । इस दौरान उन्होंने अपने 30 साल में हासिल सक्सेस पर बात की है।
सलमान ने भतीजे को काम करने के लिए खुद झोंकने के लिए इंस्पायर किया। तेरे नाम स्टार ने बताया कि टाइट शूटिंग शेड्यूल में महज 2 घंटे सोते थे।
अरहान को नसीहत देते हुए सलमान ने एक और अहम सलाह देते कहा, "जब आपका शरीर ना कहे, तो आपके दिमाग को हां कहना चाहिए।
दबंग स्टार ने आगे कहा- जब शरीर और दिमाग दोनों ना कहें, तो आपको कहना चाहिए, चलो दोस्तों, एक लास्ट राउंड।"
जब आपके काम या फैमिली की बात आती है, तो आपको जो कोशिश करना है, तो वह आपको कंटीन्यू रखना है। ये आपके करीबियों के लिए भी जरुरी है।
सलमान ने माफी के बारे में भी खुलकर बात की और उन्होंने कहा, "आप किसी इंसान को एक बार, दो बार, तीसरी बार माफ कर सकते हैं...चलो खलास।"
सलमान खान ने जोधपुर जेल में बिताए समय को भी याद किया, वे इतना थक जाते थे कि पांच मिनट का टाइम मिलने पर कुर्सी पर ही सो जाते थे।