वो एक्टर जो जेल गया, महीनों 2 घंटे सोया, अब इशारे पर नाचती इंडस्ट्री
Hindi

वो एक्टर जो जेल गया, महीनों 2 घंटे सोया, अब इशारे पर नाचती इंडस्ट्री

सलमान ने भतीजे अरहान को दिया नया ज्ञान
Hindi

सलमान ने भतीजे अरहान को दिया नया ज्ञान

सलमान खान ने अपन भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में पार्टीसिपेट किया । इस दौरान उन्होंने अपने 30 साल में हासिल सक्सेस पर बात की है।

Image credits: instagram
छोड़ दीजिए सोना
Hindi

छोड़ दीजिए सोना

सलमान ने भतीजे को काम करने के लिए खुद झोंकने के लिए इंस्पायर किया। तेरे नाम स्टार ने बताया कि टाइट शूटिंग शेड्यूल में महज 2 घंटे सोते थे।

Image credits: instagram
भले शरीर थक जाए, काम करते रहिए
Hindi

भले शरीर थक जाए, काम करते रहिए

अरहान को नसीहत देते हुए सलमान ने एक और अहम सलाह देते कहा, "जब आपका शरीर ना कहे, तो आपके दिमाग को हां कहना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

नेवर गिवअप की दी सीख

दबंग स्टार ने आगे कहा- जब ​​शरीर और दिमाग दोनों ना कहें, तो आपको कहना चाहिए, चलो दोस्तों, एक लास्ट राउंड।"

Image credits: instagram
Hindi

हमेशा रखें खुद को तैयार

जब आपके काम या फैमिली की बात आती है, तो आपको जो कोशिश करना है, तो वह आपको कंटीन्यू रखना है। ये आपके करीबियों के लिए भी जरुरी है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान ने भतीजे को माफ करने का सिखाया गुण

सलमान ने माफी के बारे में भी खुलकर बात की और उन्होंने कहा, "आप किसी इंसान को एक बार, दो बार, तीसरी बार माफ कर सकते हैं...चलो खलास।"

Image credits: instagram
Hindi

जेल का टाइम किया याद

सलमान खान ने जोधपुर जेल में बिताए समय को भी याद किया, वे इतना थक जाते थे कि पांच मिनट का टाइम मिलने पर कुर्सी पर ही सो जाते थे।

Image credits: instagram

66 के इस सिंगर ने की 3 शादी, 5 बच्चों का पिता,अब चौथी मैरिज को तैयार

राजकुमार राव, पत्रलेखा की संगम में डुबकी,Mahakumbh से तस्वीरें वायरल

प्रियंका चोपड़ा की भाभी बनने वाली थी यह लड़की, अब है दो बच्चों की मां!

अमृता सिंह-पूजा बेदी, सिंगल मॉम बनकर 6 हसीनाओं ने की बच्चों की परवरिश