Hindi

Salman Khan ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानें किस एक्टर के लिए बने देवदूत ?

Hindi

राहुल रॉय 9 फरवरी को 59 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

महेश भट्ट की 'आशिकी' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

महेश भट्ट की जुनून के अलावा सपने साजन के,गुमराह राहुल की हिट मूवी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

राहुल राय का करियर बहुत जल्दी ढलान पर आ गया था।

Image credits: Getty
Hindi

साल 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिससे वे रिकवर हो गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

राहुल के पास उस समय हॉस्पिटल का बिल देन 2 लाख रुपए नहीं थे।

Image credits: Getty
Hindi

सलमान खान को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने बिल पे किया था।

Image credits: Getty
Hindi

राहुल की पत्नी के मुताबिक वे ये रकम समलान खाना को चुकाना चाहते हैं ।

Image credits: Getty

SRK-सलमान को टक्कर देने वाला वो हीरो आखिर कैसे हुआ तबाह, कहां हुई चूक

3 अफेयर, 1 शादी-2 बच्चे, अब इस हाल में 80 के दशक की खूबसूरत हीरोइन

वो एक्टर जो जेल गया, महीनों 2 घंटे सोया, अब इशारे पर नाचती इंडस्ट्री

66 के इस सिंगर ने की 3 शादी, 5 बच्चों का पिता,अब चौथी मैरिज को तैयार