अक्षय कुमार स्टारर 'Padman' 9 फ़रवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर की भी अहम् भूमिका थी।
'पैडमैन' तमिलनाडु के सोशल एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर बेस्ड थी, जो लो कॉस्ट सैनेटरी मशीन बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में मेनस्ट्रुअल हाइजीन को लेकर क्रांति लाए।
'पैडमैन' वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। लेकिन इसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। क्योंकि वहां की सरकार को फिल्म का कंटेंट ठीक नहीं लगा था।
'पैडमैन' को पाकिस्तान में बैन करने का फैसला तब लिया गया, जब वहां की कुछ महिलाओं ने विरोध करते हुए सेंसर बोर्ड को ऐसी तस्वीरें भेजीं, जिनमें उन्होंने सैनेटरी पैड पकड़ा हुआ था।
'पैडमैन' यूनाइटेड नेशन के हेडक्वार्टर में शूट होने वाली दूसरी इंडियन फिल्म थी। इससे पहले 2017 में आई अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड' वहां शूट हुई थी।
'पैडमैन' को क्रिटिक्स की सराहना मिली थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने एवरेज प्रदर्शन किया था। फिल्म ने भारत में नेट 81.81 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 191.95 करोड़ कमाए थे।