अक्षय कुमार की वो फिल्म, जो पाकिस्तान में हुई बैन, वजह घुमा देगी माथा!
Hindi

अक्षय कुमार की वो फिल्म, जो पाकिस्तान में हुई बैन, वजह घुमा देगी माथा!

अक्षय कुमार की फिल्म 'Padman' के 7 साल
Hindi

अक्षय कुमार की फिल्म 'Padman' के 7 साल

अक्षय कुमार स्टारर 'Padman' 9 फ़रवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर की भी अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर बेस्ड थी 'पैडमैन'
Hindi

अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर बेस्ड थी 'पैडमैन'

'पैडमैन' तमिलनाडु के सोशल एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर बेस्ड थी, जो लो कॉस्ट सैनेटरी मशीन बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में मेनस्ट्रुअल हाइजीन को लेकर क्रांति लाए।

Image credits: Social Media
पाकिस्तान में बैन हो गई थी 'पैडमैन'
Hindi

पाकिस्तान में बैन हो गई थी 'पैडमैन'

'पैडमैन' वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। लेकिन इसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। क्योंकि वहां की सरकार को फिल्म का कंटेंट ठीक नहीं लगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

पाकिस्तानी महिलाओं ने किया था प्रदर्शन

'पैडमैन' को पाकिस्तान में बैन करने का फैसला तब लिया गया, जब वहां की कुछ महिलाओं ने विरोध करते हुए सेंसर बोर्ड को ऐसी तस्वीरें भेजीं, जिनमें उन्होंने सैनेटरी पैड पकड़ा हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

यूनाइटेड नेशन के हेडक्वार्टर में शूट हुई थी 'पैडमैन'

'पैडमैन' यूनाइटेड नेशन के हेडक्वार्टर में शूट होने वाली दूसरी इंडियन फिल्म थी। इससे पहले 2017 में आई अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड' वहां शूट हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कैसी चली थी 'पैडमैन'

'पैडमैन' को क्रिटिक्स की सराहना मिली थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने एवरेज प्रदर्शन किया था। फिल्म ने भारत में नेट 81.81 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 191.95 करोड़ कमाए थे।

Image credits: Social Media

किस उम्र में और क्यों हुआ था सलमान खान का पहला ब्रेकअप, कौन थी पहली GF

वो एक्टर है सबका बाप ! Rajamouli ने जब Hrithik Roshan का उड़ाया माखौल

कौन है पूर्व सीएम की यह बेटी, जो हीरोइन बनाने के नाम पर लुट गई!

पिता से किन बातों पर Salman Khan का पंगा,किस बात पर टोकते हैं सलीम खान