Hindi

वो एक्ट्रेस जिसने कराई शत्रुघ्न- अमिताभ की लड़ाई, 20 साल नहीं की बात

Hindi

टक्टर के स्टार थे शत्रुघ्न और अमिताभ

1970 के दशक में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा दो बड़े स्टार थे। दोनों का सिल्वर स्क्रीन पर दबदबा था।

Image credits: instagram
Hindi

शत्रु- अमिताभ ने बनाई दूरी

अमिताभ और शत्रुघ्न के बीच कुछ गलतफहमी पैदा हो गई, जिसकी वजह इस पसंदीदा जोड़ी ने साथ काम करना बंद कर दिया।

Image credits: instagram
Hindi

बायोग्राफी में किए बड़े खुलासे

2016 में प्रकाशित अपने संस्मरण एनीथिंग बट खामोश: द शत्रुघ्न सिन्हा बायोग्राफी में, सोनाक्षी सिन्हा के पिता ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने विवाद की वजहों का खुलासा किया था।

Image credits: instagram
Hindi

शत्रु ने किया सेट की बातों का खुलासा

शत्रुघ्न ने इस बारे में लिखा था "काला पत्थर के दौरान, एक एक्ट्रेस जो अमिताभ के साथ बहुत क्लोज थी, उनसे मिलने आती थीं।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बी अपनी गर्ल फ्रेंड को रखते थे सीक्रेट

वे दोस्ताना के दौरान भी आती थी, लेकिन एक बार भी अमिताभ उसे बाहर नहीं लाते थे और हममें से किसी से उसे इंट्रोड्यूस नहीं कराते थे।

Image credits: instagram
Hindi

रीनारॉय के किस्से तत्काल आ जाते हैं मीडिया में

शोबिज़ में, हर कोई जानता था कि कौन किससे मिलने जा रहा है। मीडिया को तुरंत पता चल जाएगा कि क्या रीना रॉय मेरे मेकअप रूम में है। ऐसी चीजें हमारी दुनिया में कभी नहीं छिप सकतीं।"

Image credits: instagram
Hindi

शत्रु ने रेखा को ठहराया जिम्मेदार

बिग बी के साथ अपनी दुश्मनी पर चर्चा करते हुए उन्होंने इसके लिए indirect तौर पर रेखा को दोषी ठहराया था।

Image credits: instagram
Hindi

शत्रुघ्न ने रेखा से भी दशकों तक बनाए रखी दूरी

2024 में ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में, शत्रुघ्न ने रेखा से दो दशकों से ज्यादा समय तक बात नहीं करने की भी बात कही थी।

Image credits: instagram

अक्षय कुमार की वो फिल्म, जो पाकिस्तान में हुई बैन, वजह घुमा देगी माथा!

किस उम्र में और क्यों हुआ था सलमान खान का पहला ब्रेकअप, कौन थी पहली GF

वो एक्टर है सबका बाप ! Rajamouli ने जब Hrithik Roshan का उड़ाया माखौल

पिता से किन बातों पर Salman Khan का पंगा,किस बात पर टोकते हैं सलीम खान