PM Modi meeting for WAVES 2025: फिल्म, बिजनेस, टेक की हस्तियों से मोदी की मीटिंग

Published : Feb 08, 2025, 01:27 AM ISTUpdated : Feb 08, 2025, 07:39 AM IST
WAVES Summit 2025

सार

WAVES Summit 2025 के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश-दुनिया के कला संगीत , बिजनेस सहित कई क्षेत्रां के जाने माने दिग्गजों के साथ बातचीत की है।

WAVES Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को विश्व ऑडियो-विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट (World Audio Visual and Entertainment Summit - WAVES 2025) को लेकर प्रमुख हस्तियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सहित कई क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल रहीं।

सरकार WAVES 2025 को मनोरंजन जगत का दावोस (Davos of Entertainment Sector) बनाने की रणनीति पर काम कर रही है ताकि भारत को एक एंटरटेनमेंट हब (Global Entertainment Hub) के रूप में स्थापित किया जा सके।

 

 

WAVES Summit: भारत का बड़ा ग्लोबल इवेंट

WAVES समिट को भारत के सबसे बड़े वैश्विक इवेंट के रूप में पेश किया जा रहा है, जो मनोरंजन (Entertainment), रचनात्मकता (Creativity) और संस्कृति (Culture) को एक मंच पर लाएगा। इस समिट के एडवाइजरी बोर्ड (Advisory Board) में भारत और दुनियाभर की नामचीन हस्तियां शामिल हैं, जो इस पहल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में योगदान देंगी।

पीएम मोदी ने कहा: WAVES से भारत को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का ग्लोबल लीडर बनाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने मीटिंग के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Formerly Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा: अभी-अभी WAVES के एडवाइजरी बोर्ड की एक व्यापक बैठक संपन्न हुई। यह वैश्विक शिखर सम्मेलन मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक मंच पर लाने का एक बड़ा प्रयास है। एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के साथ-साथ महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए कि कैसे भारत को एक वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाया जा सकता है।

मनोरंजन जगत के लिए WAVES क्यों खास?

WAVES Summit 2025 का आयोजन इस साल के अंत में किया जाएगा और यह भारत की मीडिया और मनोरंजन अर्थव्यवस्था (Media & Entertainment Economy) को वैश्विक स्तर पर ले जाने का मंच बनेगा। सरकार इसे क्रिएट इन इंडिया (Create in India) अभियान के तहत भी बढ़ावा दे रही है, जिससे भारतीय फिल्मों, संगीत, एनीमेशन, गेमिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।

WAVES समिट के ज़रिए भारत के बॉलीवुड (Bollywood), ओटीटी (OTT), गेमिंग (Gaming) और डिजिटल कंटेंट (Digital Content) उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में लाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

MEA on India Bangladesh relations: भारत ने बांग्लादेश को दी नसीहत, जानें क्यों?

WAVES Summit 2025 की मीटिंग में कौन-कौन हुआ शामिल

इस हाई-प्रोफाइल बैठक में गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra), साथ ही बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिग्गज सितारे जैसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), चिरंजीवी (Chiranjeevi), मोहनलाल (Mohanlal), रजनीकांत (Rajnikanth), आमिर खान (Aamir Khan), एआर रहमान (AR Rahman), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:

US sanctions on ICC: ट्रंप प्रशासन ने लगाया इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर बैन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह