
एंटरटेनमेंट डेस्क. ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 (Grammy Awards 2025) का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में किया गया। इवेंट के रेड कारपेट पर कई हॉलीवुड स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा। इवेंट से जुड़ी कई फोटोज-वीडियोज वायरल हो रहे हैं। बता दें कि अवॉर्ड्स सेरेमनी में हॉलीवुड के फेमस सिंगर कान्ये वेस्ट (Kanye West) अपनी पत्नी बियांका सेनसोरी (Bianca Censori) के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों ही बिना इंविटेशन के इस अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे और बाद में दोनों को ही बाहर कर दिया गया। हालांकि, दोनों के बाहर जाने से पहले कपल ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए, इसपर जमकर बवाल हुआ। हुआ यूं कि बियांका ने पोज देते हुए अपने सारे कपड़े उतार दिए और न्यूड होकर पोज दिए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें… Grammy Awards 2025: बियोन्से को मिला बेस्ट कंट्री एल्बम अवॉर्ड, देखें विनर लिस्ट
ग्रैमी अवार्ड्स 2025 में रैपर कान्ये वेस्ट पत्नी बियांका सेनसोरी के साथ पहुंचे। कपल ने अवॉर्ड्स शो के रेड कारपेट पर जमकर पोज दिए। इस मौके पर बियांका ने ब्लैक कोट के अंदर एक ट्रांसपेरेंट शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनकी पूरी बॉडी दिख रही थी। पोज देते वक्त बियांका ने ओवर कोट निकाल दिया था और लगभग न्यूड होकर पोज दिए। ये देखकर वहां मौजूद हर कोई चौंक गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हरकत के बाद सिक्योरिटी द्वारा कान्ये और बियांका को अवॉर्ड शो से बाहर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि दोनों ही बिना बुलाए शो में पहुंचे थे। वहीं, बियांका के वीडियो पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
बियांका सेनसोरी की हरकत के बाद सोशन मीडिया पर लोग भड़क रहे हैं। एक ने लिखा- यह सब चीजें अलाउड नहीं होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा- कलयुग अब अपने चरम पर पहुंच गया है। एक ने गुस्सा में लिखा- इसने तो सारी हदें पार कर दीं। एक बोला- इसने तो हद ही कर दी। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- इन्हें अवॉर्ड शो में आने ही क्यों दिया। एक ने लिखा- बस अब यही देखना बाकी रह गया था। एक अन्य ने लिखा- एक औरत हो कर ऐसी हरकत करना, शर्म आनी चाहिए। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें...
8 PHOTOS: बॉलीवुड के सितारों से सजी जैकी भगनानी के भाई की संगीत सेरेमनी
कौन है वो हसीना, जिस पर लगा था ऐसा घिनौना आरोप, बर्बाद हुआ सबकुछ