
एंटरटेनमेंट डेस्क. संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन हर की तरह इस साल भी किया जा रहा है। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 ( Grammy Awards 2025) का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हो रहा है। बता दें कि इस अवॉर्ड शो में संगीत की दुनिया के दिग्गजों को विभिन्न अवॉर्ड्स से नवाजा जाता है। इस साल के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड एमी एलन को दिया गया है। वहीं, बियोन्से को बेस्ट कंट्री एल्बम का अवॉर्ड मिला है। नीचे देखें इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट...
भारत में 3 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ग्रैमी अवॉर्ड्स को लाइव स्ट्रीम किया गया। इस बार विजेता बनने की रेस में टेलर स्विफ्ट से लेकर बियॉन्से तक जैसे दिग्गज सितारों के नाम है। शो में कई स्टार्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस भी दी।
ये भी पढ़ें… कौन है वो हसीना, जिस पर लगा था ऐसा घिनौना आरोप, बर्बाद हुआ सबकुछ
- बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) - एमी एलन
- प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) - डेनियल निगरो
- बेस्ट कंट्री सॉन्ग - केसी मुसग्रेव्स
- बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग) - डोएची
- बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग) - सबरीना कारपेंटर
- बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग - वन हेललूजाह
- बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग) - बियोन्से
- बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम - कैरन स्लैक
- बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग) - द रोलिंग स्टोन
- बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइक अस- केंड्रिक लैमर
- बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर
- बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिल मी, समारा जॉय सुलिवान फोर्टनर
- बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय
- बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक
- बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स
- बेस्ट कंटेम्टपरी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट आर्मर, टेलर ईगस्टी
ये भी पढ़ें...
2025 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी Sky Force, फिसड्डी निकले ये 3 सुपरस्टार
डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।