सोनम कपूर का सब्यासाची के 25वें सालगिरह समारोह में जलवा

Published : Jan 28, 2025, 06:19 PM IST
Sonam-Kapoor-at-Sabyasachi-Mukherjee-25th-Anniversary-fashion-Show

सार

सोनम कपूर ने सब्यासाची के 25वें सालगिरह समारोह में अपनी मौजूदगी से चार चाँद लगा दिए। सब्यासाची के खास डिज़ाइन वाले काले पोशाक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

शहर के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक, सब्यासाची के 25वें सालगिरह समारोह में सोनम कपूर की मौजूदगी के बिना अधूरा होता। फैशन आइकन सोनम कपूर ने शनिवार रात इस भव्य जश्न में शिरकत की, जो सब्यासाची के सम्मान में आयोजित किया गया था।

इस खास मौके के लिए सोनम कपूर ने सिर से पैर तक असली सब्यासाची अंदाज़ में सजना चुना। सब्यासाची की विरासत को सम्मान देने के लिए उन्होंने उनके कलेक्शन से एक शानदार ब्लैक आउटफिट पहना। डियोर की साउथ एशियन ब्रांड एंबेसडर सोनम ने अपने लुक को इस अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के एक ट्रेंडी बैग के साथ पूरा किया। उनके इस लुक को उनकी बहन और जानी-मानी फैशनिस्टा रिया कपूर ने स्टाइल किया।

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री