वो डायरेक्टर जिसने एक्ट्रेस का जीना कर दिया मुश्किल, अब पहुंचा हवालात

Published : Jan 28, 2025, 02:05 PM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 02:11 PM IST
malayalam director sanal kumar sasidharan

सार

मलयालम फिल्म निर्देशक सनल कुमार शशिधरन पर एक शीर्ष अभिनेत्री को परेशान करने, धमकी देने और मानहानि करने का मामला दर्ज। अभिनेत्री ने पहले भी 2022 में शिकायत दर्ज कराई थी। निर्देशक ने अभिनेत्री और उनकी बेटी की जान को खतरा होने का दावा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, malayalam director sanal kumar sasidharan harassment case । मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर सनल कुमार शशिधरन पर कथित तौर पर एक्ट्रेस को परेशान करने का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्टस के मुताबिक एलमक्करा पुलिस ने कथित तौर पर मलयालम फिल्म की बड़ी एक्ट्रेस का पीछा करने, आपराधिक धमकी देने और उसके खिलाफ अनर्गल प्रचार करके मानहानि करने के मामले में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि फेमस मलयालम फिल्म मेकर सनल कुमार शशिधरन पर एक टॉप एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इसके पहले इस एक्ट्रेस ने सोमवार 28 जनवरी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की थी।

महामंडलेश्वर बनने के बाद फिल्मों में लौटेंगी ममता कुलकर्णी? खुद दिया यह जवाब

सनल कुमार शशिधरन ने किया था अजीबोगरीब दावा

हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में, इस डायरेक्ट ने दावा किया था कि एक्ट्रेस और उनकी बेटी की जान खतरे में है। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि सनल कुमार शशिधरन ने इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए दावा किया था कि एक्ट्रेस के नाम पर किसी और ने उनके खिलाफ शिकायत दी है।

कौन हैं सैफ अली खान के दोस्त अफसर जैदी, जो उन्हें चाकू लगने के बाद चर्चा में आए

साल 2022 में भी एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी शिकायत

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब शशिधरन पर मामला दर्ज हुआ हो, इससे पहले इसी एक्ट्रेस की शिकायत पर मई 2022 में शशिधरन के खिलाफ कथित तौर पर ब्लैकमेल करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी इमेज खराब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इसके तीन साल बाद एक बार फिर उसी एक्ट्रेस ने निर्देशक और फिल्म मेकर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। 

  

PREV

Recommended Stories

Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज
2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!