एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट आ रहा है। पहले ऐसी चर्चा थी कि सैफ अली खान के 23 साल के बेटे इब्राहिम अली खान उन्हें अस्पताल ले गए थे। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स में इस बात को गलत बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सैफ को जो शख्स अस्पताल लेकर गया था, उसका नाम अफसर जैदी है। दरअसल, लीलावती हॉस्पिटल से एक फॉर्म वायरल हो रहा है, जिसमें मेंशन है कि सैफ को अस्पताल अफसर जैदी लेकर गए थे। इस बीच एक बातचीत में अफसर ने भी यह पुष्टि कर दी है कि वे उस रात अस्पताल में मौजूद थे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, अफसर जैदी ने इस बात की पुष्टि की है कि जिस रात सैफ को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उस रात वे वहां मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वे सैफ को अस्पताल लेकर गए थे। उनके मुताबिक़, वे बाद में सैफ से मिले।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान चाकूबाजी कांड का सबसे बड़ा झूठ आया सामने, वायरल हुआ सबूत!
सवाल यह उठता है कि जब अफसर सैफ को अस्पताल नहीं ले गए थे तो फॉर्म पर उनका नाम कैसे आया? तो बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि तैमूर काफी छोटे हैं और वे फॉर्म नहीं भर सकते थे। इसी वजह से अफसर ने वह कागजी कार्रवाई पूरी की। अब ताजा थ्योरी की मानें तो सैफ अकेले ही सिर्फ तैमूर संग अस्पताल गए थे।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमले का रहस्य: कुछ बातें जो खड़ा कर रहीं कई सवाल
अफसर जैदी सैफ अली खान के ना केवल पुराने दोस्त हैं, बल्कि उनके बिजनेस पार्टनर भी हैं। वे सैफ के क्लॉदिंग ब्रांड के को-फाउंडर हैं। अफसर एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाते हैं, जिसका नाम Exceed Entertainment है, जो सैफ अली खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन समेत कई अन्य सेलेब्स के लिए भी काम करती है। अफसर ऋतिक रोशन के फिटनेस ब्रांड के को-फाउंडर और CEO भी हैं।