सैफ अली खान के चाकूबाजी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ जब घुसपैठिए के चाकू से घायल हुए तो उन्हें अस्पताल उनका बेटा इब्राहिम नहीं ले गया था।
अब तक मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि घायल सैफ को अस्पताल उनके बेटे इब्राहिम ले गए थे। लेकिन असल में उन्हें अस्पताल ले जाने का काम उनके एक दोस्त ने किया था।
न्यूज एजेंसी IANS ने लीलावती अस्पताल का फॉर्म X पर शेयर किया है, जिसके मुताबिक़, सैफ को अस्पताल उनके दोस्त अफसर जैदी लेकर गए थे।
अस्पताल के डॉक्टर यह पुष्टि कर चुके हैं कि जब सैफ वहां पहुंचे तो उनके साथ उनका 8 साल का बेटा तैमूर अली खान भी था। सैफ भजन सिंह राणा के ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ पर हमला 15-16 जनवरी की दरमियानी रात 2:30 बजे हुआ था। लेकिन वे अस्पताल तडके 4:11 बजे पहुंचे। जबकि उनके घर से अस्पताल की दूरी महज 15-20 मिनट की है।
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर उस रात एक पार्टी से नशे की हालत में घर लौटी थीं। ऐसे में वे सैफ को अस्पताल ले जातीं तो पुलिस कई तरह के सवाल करती। इसीलिए उन्होंने इसे अवॉयड किया।
घर में घुसे घुसपैठिए ने हाथापाई के दौरान सैफ अली खान की पीठ और गर्दन पर चाकू से 6 वार किए थे। बताया जाता है कि चाकू का ढाई इंच टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी में धंस गया था।