सैफ अली खान चाकूबाजी कांड का सबसे बड़ा झूठ आया सामने, वायरल हुआ सबूत!
Bollywood Jan 24 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
सैफ अली खान के चाकूबाजी मामले में बड़ा खुलासा
सैफ अली खान के चाकूबाजी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ जब घुसपैठिए के चाकू से घायल हुए तो उन्हें अस्पताल उनका बेटा इब्राहिम नहीं ले गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
घायल सैफ अली खान को अस्पताल लेकर कौन गया था?
अब तक मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि घायल सैफ को अस्पताल उनके बेटे इब्राहिम ले गए थे। लेकिन असल में उन्हें अस्पताल ले जाने का काम उनके एक दोस्त ने किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
सैफ अली खान का अस्पताल का फॉर्म हुआ वायरल
न्यूज एजेंसी IANS ने लीलावती अस्पताल का फॉर्म X पर शेयर किया है, जिसके मुताबिक़, सैफ को अस्पताल उनके दोस्त अफसर जैदी लेकर गए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सैफ अली खान के साथ उनका एक बेटा साथ था!
अस्पताल के डॉक्टर यह पुष्टि कर चुके हैं कि जब सैफ वहां पहुंचे तो उनके साथ उनका 8 साल का बेटा तैमूर अली खान भी था। सैफ भजन सिंह राणा के ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे थे।
Image credits: Instagram
Hindi
डेढ़ घंटे की देरी से अस्पताल पहुंचे सैफ अली खान
रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ पर हमला 15-16 जनवरी की दरमियानी रात 2:30 बजे हुआ था। लेकिन वे अस्पताल तडके 4:11 बजे पहुंचे। जबकि उनके घर से अस्पताल की दूरी महज 15-20 मिनट की है।
Image credits: Instagram
Hindi
करीना कपूर सैफ अली खान को अस्पताल क्यों नहीं ले गईं?
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर उस रात एक पार्टी से नशे की हालत में घर लौटी थीं। ऐसे में वे सैफ को अस्पताल ले जातीं तो पुलिस कई तरह के सवाल करती। इसीलिए उन्होंने इसे अवॉयड किया।
Image credits: Instagram
Hindi
सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार हुए थे
घर में घुसे घुसपैठिए ने हाथापाई के दौरान सैफ अली खान की पीठ और गर्दन पर चाकू से 6 वार किए थे। बताया जाता है कि चाकू का ढाई इंच टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी में धंस गया था।