कौन है वो हसीना, जिस पर लगा था ऐसा घिनौना आरोप, बर्बाद हुआ सबकुछ
Hindi

कौन है वो हसीना, जिस पर लगा था ऐसा घिनौना आरोप, बर्बाद हुआ सबकुछ

73 साल की हुई दीप्ति नवल
Hindi

73 साल की हुई दीप्ति नवल

बॉलीवुड की कई क्लासी फिल्मों में नजर आने वाली दीप्ति नवल 73 साल की हो गई हैं। दीप्ति का जन्म 1952, अमृतसर में हुआ था।

Image credits: instagram
पसंद किया गया दीप्ति नवल का काम
Hindi

पसंद किया गया दीप्ति नवल का काम

70-80 दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आईं जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिल पर राज किया। उन्हीं में से एक हैं दीप्ति नवल, जो अपनी सादगी और संजीदगी के लिए पहचानी जाती है।

Image credits: instagram
1978 में किया था दीप्ति नवल ने डेब्यू
Hindi

1978 में किया था दीप्ति नवल ने डेब्यू

दीप्ति नवल ने 1978 में आई फिल्म जुनून से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 1980 में आई फिल्म एक बार फिर से मिली। फिल्म में उनके साथ सुरेश ओबरॉय थे।

Image credits: instagram
Hindi

दीप्ति नवल की पहली हिट चश्मेबद्दूर

1981 में आई फिल्म चश्मेबद्दूर दीप्ति नवल की पहली हिट फिल्म रही। फारुख शेख के साथ वाली इस फिल्म के गाने भी खूब हिट रहे।

Image credits: instagram
Hindi

गलत आरोप में फंसी दीप्ति नवल

दीप्ति नवल ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था। इस अपार्टमेंट उनके दोस्तों का आना-जाना लगा रहता था और वे पार्टीज भी करती थीं। इसी कारण वे फंस गईं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

दीप्ति नवल पर लगा सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

दीप्ति नवल ने इंटरव्यू में बताया था उनके घर दोस्तों के आने जाने की वजह से कुछ लोगों को लगा कि वे सेक्स रैकेट चलाती है। इससे वे बहुत घबरा गई थी और घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

काम मिलना बंद हुआ- दीप्ति नवल

दीप्ति नवल ने बताया था कि गलत आरोप लगने की वजह से मीडिया ने भी खूब कहानियां बनाई। उन्हें इंडस्ट्री में काम तक मिलना बंद हो गया था। बाद में उन्होंने वो फ्लैट छोड़ दिया।

Image credits: instagram
Hindi

दीप्ति नवल ने की थी प्रकाश झा से शादी

दीप्ति नवल ने 1985 में डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी की थी। दोनों ने एक बेटी गोद ली थी। हालांकि, 17 साल बाद 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया।

Image credits: instagram

लेडी डॉन लुक में Shruti Haasan ने दिए किलर पोज, जूतों पर टिकी निगाहें

वेदों के बारे में पूछते ही ममता कुलकर्णी की बोलती बंद ? फिर दिया जवाब

मुस्लिम सरनेम वाली वो हीरोइन, सिख फिर हिंदू से की शादी, 2 लेपर्ड पाले

सामंथा रुथ प्रभु को फिर हुआ प्यार? करोड़पति डायरेक्टर संग Pics वायरल