मुस्लिम सरनेम वाली वो हीरोइन, सिख फिर हिंदू से की शादी, 2 लेपर्ड पाले
Bollywood Feb 02 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत हैं दीया
सुंदर, सौम्य के साथ एकदम सुलझी हुई एक्ट्रेस हैं दीया मिर्जा। वे जर्मन पिता और बंगाली हिंदू मां की संतान हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैडरिच की बजाए मिर्जा सरनेम चुना
अक्सर लोगों को अचंभा होता है कि वे मिर्जा सरनेम क्यों लगाती है। जबकि वे एक जर्मन पिता की संतान हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
होश संभालने के पहले पिता का छूटा साथ
दीया जब महज 4 साल की थीं तो जर्मन पिता फैंक हैडरिच से मां का तलाक हो गया था। उन्होंने हैदराबाद के अहमद मिर्जा से शादी की थी
Image credits: Instagram
Hindi
एक्टिंग की वजह से नहीं कर पाई ग्रेजुएशन
हैदराबाद में पढ़ाई के दौरान मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीया मिर्जा ने तेजी से पॉप्युलैरिटी हासिल की थी ।
Image credits: Instagram
Hindi
मिस एशिया पैसिफिक का जीता अवार्ड
दीया मिर्जा ने साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता था। 2001 में उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
Image credits: Instagram
Hindi
दीया ने बड़े ब्रांड के लिए की मॉडलिंग
दीया ने लिप्टन, वॉल्स आइसक्रीम और इमामी जैसे ब्रांडों के लिए मॉडलिंग करके लाइम लाइट हासिल की ।
Image credits: Instagram
Hindi
दीया मिर्जा बनी स्टार
साल 2001 में सैफ अली खान और आर माधवन के साथ रहना है तेरे दिल में डेब्यू करके वे रातों-रात सनसनी बन गईं । उन्होंने संजू में भी अहम रोल निभाया था।
Image credits: Instagram
Hindi
दो लेपर्ड के बच्चों को लिया गोद
दीया मिर्जा ने साल 2010 में जू की रिक्वेस्ट पर लखनऊ चिड़ियाघर से दो तेंदुए के बच्चों, अशोक और नक्षत्र को गोद लिया था।
Image credits: Instagram
Hindi
दीया मिर्जा की पहली शादी
दीया मिर्जा ने साल 2014 में बिजनेस पार्टनर साहिल संघा के साथ शादी की थी। लेकिन साल 2019 में दोनों ने म्युचल कंसेंट से तलाक ले लिया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
वैभव रेखी से की सेकंड मैरिज
कोरोनाकाल में दीया मिर्जा ने फैमिली मेंबर की मौजूदगी में वैभव रेखी से दूसरी शादी की, इस कपल का एक बेटा है। वे हैप्पी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रही हैं।