सुंदर, सौम्य के साथ एकदम सुलझी हुई एक्ट्रेस हैं दीया मिर्जा। वे जर्मन पिता और बंगाली हिंदू मां की संतान हैं।
अक्सर लोगों को अचंभा होता है कि वे मिर्जा सरनेम क्यों लगाती है। जबकि वे एक जर्मन पिता की संतान हैं।
दीया जब महज 4 साल की थीं तो जर्मन पिता फैंक हैडरिच से मां का तलाक हो गया था। उन्होंने हैदराबाद के अहमद मिर्जा से शादी की थी
हैदराबाद में पढ़ाई के दौरान मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीया मिर्जा ने तेजी से पॉप्युलैरिटी हासिल की थी ।
दीया मिर्जा ने साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता था। 2001 में उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
दीया ने लिप्टन, वॉल्स आइसक्रीम और इमामी जैसे ब्रांडों के लिए मॉडलिंग करके लाइम लाइट हासिल की ।
साल 2001 में सैफ अली खान और आर माधवन के साथ रहना है तेरे दिल में डेब्यू करके वे रातों-रात सनसनी बन गईं । उन्होंने संजू में भी अहम रोल निभाया था।
दीया मिर्जा ने साल 2010 में जू की रिक्वेस्ट पर लखनऊ चिड़ियाघर से दो तेंदुए के बच्चों, अशोक और नक्षत्र को गोद लिया था।
दीया मिर्जा ने साल 2014 में बिजनेस पार्टनर साहिल संघा के साथ शादी की थी। लेकिन साल 2019 में दोनों ने म्युचल कंसेंट से तलाक ले लिया।
कोरोनाकाल में दीया मिर्जा ने फैमिली मेंबर की मौजूदगी में वैभव रेखी से दूसरी शादी की, इस कपल का एक बेटा है। वे हैप्पी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रही हैं।