अक्षय कुमार के 3 गोल्डन साल, जब हर मूवी ने तोड़ा 100 करोड़ का रिकॉर्ड!
Bollywood Feb 02 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
100 करोड़ क्लब में पहुंची अक्षय कुमार की स्काई फोर्स
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज 'स्काई फोर्स' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। 8 दिन में इस फिल्म ने 104.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
Image credits: Social Media
Hindi
जब अक्षय कुमार की हर फिल्म 100 करोड़ क्लब में जाती थी
अक्षय कुमार के करियर के तीन साल ऐसे हैं, जब लीड हीरो/विलेन के तौर पर उनकी हर फिल्म 100 करोड़ क्लब में गई थी। जानिए अक्षय के उन तीन गोल्डन सालों के बारे में...
Image credits: Social Media
Hindi
2016, तीन फिल्मों में अक्षय का लीड रोल, तीनों 100 करोड़ क्लब में
अक्षय कुमार ने 2016 में तीन फिल्मों 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3','रुस्तम' में लीड रोल किया। तीनों फ़िल्में क्रमशः 128.1 CR,109.14 CR, 127.49CR कमाकर हिट रहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
2017 में अक्षय दो 100 करोड़ी फिल्मों में लीड रोल में थे
2017 में अक्षय कुमार दो फ़िल्में 'जॉली एलएलबी 2' और 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में लीड रोल में दिखे। दोनों फ़िल्में सेमी हिट रहीं। इनकी कमाई क्रमशः 117 CR और 134.22 CR रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2019 में अक्षय कुमार की चारों फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में पहुंचीं
2019 में अक्षय बतौर लीड हीरो 'गोल्ड', 'केसरी', 'मिशन मंगल' और बतौर विलेन '2.0' में दिखे, जिनकी कमाई क्रमशः 104.72 CR, 154.41 CR, 202.98 CR और 189.55 CR(सिर्फ हिंदी वर्जन) रही।
Image credits: Social Media
Hindi
नोट :-
लिस्ट में अक्षय कुमार की सिर्फ उन फिल्मों को लिया गया है, जिनमें उन्होंने लीड एक्टर या विलेन के तौर पर काम किया है। कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस वाली फ़िल्में इसमें शामिल नहीं हैं।