अक्षय कुमार की हालिया रिलीज 'स्काई फोर्स' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। 8 दिन में इस फिल्म ने 104.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
अक्षय कुमार के करियर के तीन साल ऐसे हैं, जब लीड हीरो/विलेन के तौर पर उनकी हर फिल्म 100 करोड़ क्लब में गई थी। जानिए अक्षय के उन तीन गोल्डन सालों के बारे में...
अक्षय कुमार ने 2016 में तीन फिल्मों 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3','रुस्तम' में लीड रोल किया। तीनों फ़िल्में क्रमशः 128.1 CR,109.14 CR, 127.49CR कमाकर हिट रहीं।
2017 में अक्षय कुमार दो फ़िल्में 'जॉली एलएलबी 2' और 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में लीड रोल में दिखे। दोनों फ़िल्में सेमी हिट रहीं। इनकी कमाई क्रमशः 117 CR और 134.22 CR रही थी।
2019 में अक्षय बतौर लीड हीरो 'गोल्ड', 'केसरी', 'मिशन मंगल' और बतौर विलेन '2.0' में दिखे, जिनकी कमाई क्रमशः 104.72 CR, 154.41 CR, 202.98 CR और 189.55 CR(सिर्फ हिंदी वर्जन) रही।
लिस्ट में अक्षय कुमार की सिर्फ उन फिल्मों को लिया गया है, जिनमें उन्होंने लीड एक्टर या विलेन के तौर पर काम किया है। कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस वाली फ़िल्में इसमें शामिल नहीं हैं।