बॉलीवुड में सक्सेस हासिल करना पहाड़ तोड़ने से कम नहीं, लेकिन यदि आपके लीड रोल वाली डेब्यू मूवी ब्लॉक बस्टर बन जाए तो इसका पूरा क्रेडिट आपके खाते में आ जाता है।
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा दिल्ली में पलीं, बढ़ीं। डांस ट्रेनर बन 15 हजार की नौकरी की, डांस इंडिया डांस के ऑडिशन के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी ।
सान्या ने डांस इंडिया डांस के ऑडिशन के बाद मुंबई में अपना स्ट्रगल शुरु किया।
सान्या मल्होत्रा ने मुंबई आकर इस महानगर में खुद को स्टेंड करने की कवायद शुरु कर दी ।
सान्या मल्होत्रा महज 10 हजार रुपए लेकर मुंबई आईं थीं। बड़े शहर में खुद को स्टेबलिश करने के लिए उन्होंने योगा क्लास शुरु की।
सान्या मल्होत्रा ने छोटी- छोटी ऐड मूवी में काम करना शुरु किया। उन्होंने राम माधवानी के डायरेक्शन में बने एक एड फिल्म में लीड रोल निभाया था।
सान्या को एक फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की तरफ से कॉल आया। हालांकि ये फिल्म बंद कर दी गई, लेकिन यहां पहुंचना उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
दरअसल सान्य मल्होत्रा के पास एक बार फिर छाबड़ा ऑफिस से कॉल आया, इसके बाद उनकी कई मीटिंग आमिर खान एंड टीम से हुईं।
कई ऑडीशन और लंबी मीटिंग के बाद बबीता कुमारी के किरदार के लिए फातिमा सना शेख के साथ सान्या मल्होत्रा को चुन लिया गया।
सान्या मल्होत्रा ने बबीता कुमारी के किरदार को इतनी बखूबी से निभाया कि मूवी सुपर-डुपर हिट हो गई। वे रातों-रात सुपरस्टार बन गईं।
सान्या मल्होत्रा ने अपने 9 साल के करियर में शाहरुख खान के साथ जवान, लव हॉस्टल, बधाई हो, कथल और सैम बहादुर जैसी 15 फिल्मों में काम किया है।