वो एक्ट्रेस जो 10K रु लेकर आई मुंबई, एक मूवी ने की 2000 करोड़ की कमाई
Hindi

वो एक्ट्रेस जो 10K रु लेकर आई मुंबई, एक मूवी ने की 2000 करोड़ की कमाई

पहली मूवी से किस्मत बाले बनते हैं स्टार
Hindi

पहली मूवी से किस्मत बाले बनते हैं स्टार

बॉलीवुड में सक्सेस हासिल करना पहाड़ तोड़ने से कम नहीं, लेकिन यदि आपके लीड रोल वाली डेब्यू मूवी ब्लॉक बस्टर बन जाए तो इसका पूरा क्रेडिट आपके खाते में आ जाता है। 

Image credits: social media
महज 15 हजार की नौकरी करती थीं सान्या
Hindi

महज 15 हजार की नौकरी करती थीं सान्या

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा दिल्ली में पलीं, बढ़ीं। डांस ट्रेनर बन 15 हजार की नौकरी की, डांस इंडिया डांस के ऑडिशन के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी । 

Image credits: Instagram
मायानगरी में दिखी अपार संभावनाएं
Hindi

मायानगरी में दिखी अपार संभावनाएं

सान्या ने डांस इंडिया डांस के ऑडिशन के बाद मुंबई में अपना स्ट्रगल शुरु किया।

Image credits: instagram
Hindi

मुंबई में शुरु हुआ स्ट्रगल

सान्या मल्होत्रा ने मुंबई आकर  इस महानगर में खुद को स्टेंड करने की कवायद शुरु कर दी ।

Image credits: instagram
Hindi

सान्या ने खर्च निकालने शुरु की क्लास

सान्या मल्होत्रा महज 10 हजार रुपए लेकर मुंबई आईं थीं। बड़े शहर में खुद को स्टेबलिश करने के लिए उन्होंने योगा क्लास शुरु की।

Image credits: instagram
Hindi

सान्या को जल्द मिलने लगे ऐड के ऑफर

सान्या मल्होत्रा ने छोटी- छोटी ऐड मूवी में काम करना शुरु किया। उन्होंने राम माधवानी के डायरेक्शन में बने एक एड फिल्म में लीड रोल निभाया था।

Image credits: instagram
Hindi

सान्या की छाबड़ा ऑफिस में हुई एंट्री

सान्या को एक फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की तरफ से कॉल आया। हालांकि ये फिल्म बंद कर दी गई, लेकिन यहां पहुंचना उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान के साथ हुई मुलाकात

दरअसल सान्य मल्होत्रा के पास एक बार फिर छाबड़ा ऑफिस से कॉल आया, इसके बाद उनकी कई मीटिंग आमिर खान एंड टीम से हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

बबीता कुमारी के रोल के लिए हो गईं शॉर्ट लिस्टेड

कई ऑडीशन और लंबी मीटिंग के बाद बबीता कुमारी के किरदार के लिए फातिमा सना शेख के साथ सान्या मल्होत्रा को चुन लिया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

दंगल अब तक भारत की सबसे बड़ी कमाऊ मूवी

सान्या मल्होत्रा ने बबीता कुमारी के किरदार को इतनी बखूबी से निभाया कि मूवी सुपर-डुपर हिट हो गई। वे रातों-रात सुपरस्टार बन गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

सान्या के पास अब बड़े बैनर की मूवी

सान्या मल्होत्रा ने अपने 9 साल के करियर में शाहरुख खान के साथ जवान, लव हॉस्टल, बधाई हो, कथल और सैम बहादुर जैसी 15 फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram

Fit+जवां है 46 साल की शमिता शेट्टी, ऐसा है दिनभर का वर्कआउट रूटीन

वो मूवी, जिसकी रिलीज के बाद घट गई थी भिखारियों की कमाई!

बेहद लकी रहा Basant टाइटल, इन दो फिल्में ने Box Office पर मचाया कोहराम

डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT